scriptराज्य मंत्री ने गांवों का दौरा कर सुनी समस्याएं | Minister of State visited villages to hear problems | Patrika News

राज्य मंत्री ने गांवों का दौरा कर सुनी समस्याएं

locationभरतपुरPublished: Jan 06, 2019 10:13:54 pm

Submitted by:

pramod verma

भरतपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि वे भरतपुर जिले के विकास को प्राथमिकता से कराने का प्रयास करेेंगे। डॉ. गर्ग रविवार को भरतपुर विधानसभा क्षेत्र गांव जिरोली में आयोजित सम्मान समारोह में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वे आमजन की समस्याओं का समाधान करने के लिए तत्पर रहेंगे।

bharatpur minister

bharatpur minister

भरतपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि वे भरतपुर जिले के विकास को प्राथमिकता से कराने का प्रयास करेेंगे। डॉ. गर्ग रविवार को भरतपुर विधानसभा क्षेत्र गांव जिरोली में आयोजित सम्मान समारोह में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वे आमजन की समस्याओं का समाधान करने के लिए तत्पर रहेंगे।
उन्होंने कहा कि आमजन अपनी समाधान के लिए जयपुर आने के बजाय भरतपुर स्थित कार्यालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। कहा कि आवारा पशुओं की समस्या के समाधान के लिए शीघ्र ही इकरन में बनने वाली गौशाला शुरू होने पर समाधान हो जाएगा।
डा. गर्ग ने नौगाया के राउप्रावि में आयोजित सम्मान समारोह में कहा की राज्य सरकार ने पहली बार भरतपुर जिले को तीन मंत्री दिए हैं। इससे भरतपुर के विकास के नए आयाम मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि युवा बेरोजगारों की समस्याओं की समाधान के लिये प्रदूषण रहित उद्योग एवं रोजगार परक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
पीपला में समारोह में कहा कि वे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों का ड्रेनेज सिस्टम तैयार कराएंगे, जिससे जलभराव की समस्या का समाधान होगा। उन्होंने महचोली में समारोह में सामुदायिक भवन निर्माण व चारदीवारी कराने व गांव में खारे पानी की समस्या से शीघ्र निजात दिलाने का आश्वासन दिया।
राज्य मंत्री डॉ. गर्ग स्थानीय मथुरा गेट निवासी मृतक अरविंद कंसल, पीपला निवासी मृतक रोहताश उर्फ अन्नी पहलवान, कमलपुरा एवं बहनेरा में मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। राज्यमंत्री डा. गर्ग ने रविवार को प्रात: स्थानीय सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। उन्होंने समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि जिले में किसानों को आवारा पशुओं से हो रही परेशानी के समाधान को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता की जाएगी।
यह बात राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कही। उन्होंने भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के गांवोंं का दौरा करने के बाद बताया कि किसान सबसे ज्यादा आवारा पशुओं से परेशान है। यहां तक कि किसान रात को सो नहीं सकता। गोवंश के संरक्षण के लिए योजना तैयार की जाएगी। योजना तैयार कराकर गौशालाओं का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा किसानों को आठ घंटे बिजली दिलाने के प्रयास भी होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो