scriptजबलपुर जीएम ने देखी मथुरा-कोटा रेलवे लाइन, बोले सतर्कता से करें कार्य | Jabalpur GM saw Mathura-Kota railway line | Patrika News

जबलपुर जीएम ने देखी मथुरा-कोटा रेलवे लाइन, बोले सतर्कता से करें कार्य

locationभरतपुरPublished: Jul 23, 2019 09:33:14 am

Submitted by:

rohit sharma

परिश्चम-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अजय विजयवर्गीय ने सोमवार को कोटा डिवीजन के मथुरा-कोटा रेलखंड का स्वर्ण मंदिर मेल ट्रेन से विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया।

railway
भरतपुर. परिश्चम-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अजय विजयवर्गीय ने सोमवार को कोटा डिवीजन के मथुरा-कोटा रेलखंड का स्वर्ण मंदिर मेल ट्रेन से विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। उनके साथ कोटा डीआरएम यूसी जोशी समेत अन्य अधिकारी साथ थे। भरतपुर स्टेशन पर ट्रेन मिनट के स्टॉपेज के बाद महाप्रबंधक सेक्शन के निरीक्षण के लिए कोटा की तरफ रवाना हो गए।

महाप्रबंधक विजयवर्गीय ने विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण में रेलपथ एवं उसके पास के इंस्टलेशनों जिसमें सिग्नल, ओएचई व प्लेटफॉर्म का निरीक्षण यान से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मार्ग में पडऩे वाले स्टेशनों की सफाई व अन्य व्यवस्था, राइडिंग क्वालिटी, मार्ग के लेबल क्रॉसिंग गेटों आदि का अवलोकन किया। महाप्रबंधक भरतपुर से बयाना होते कोटा स्टेशन के निरीक्षण के लिए रवाना हो गए। इससे पहले सुबह मथुरा से ट्रेन के भरतपुर पहुंचने पर स्थानीय स्टेशन प्रबंधक ओपी मीणा समेत अन्य अधिकारियों उनका स्वागत किया। विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण में महाप्रबंधक के साथ सीनियर डीओएम तुषार सारस्वत, सीनियर डीसीएम विजयप्रकाश, सीनियर डीईएन मनोज गर्ग, सीनियर डीएसओ केके पॉल आदि शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो