scriptराजस्थान में यहां जयपुर एटीएस की सूचना पर हुई बड़ी कार्रवाई, 6 किलो अफीम समेत तीन गिरफ्तार | Bharatpur Police Big action, Three arrested with 6 kg opium | Patrika News

राजस्थान में यहां जयपुर एटीएस की सूचना पर हुई बड़ी कार्रवाई, 6 किलो अफीम समेत तीन गिरफ्तार

locationभरतपुरPublished: Feb 04, 2019 06:43:30 pm

Submitted by:

rohit sharma

राजस्थान में यहां जयपुर एटीएस की सूचना पर हुई बड़ी कार्रवाई, 6 किलो अफीम समेत तीन गिरफ्तार

भरतपुर।

राजस्थान पुलिस ने सोमवार को भरतपुर जिले में बड़ी कार्रवाई की। भरतपुर जिले में पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी को जयपुर एटीएस टीम से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 6 किलो 700 ग्राम अफीम सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
जयपुर एटीएस ने आगरा की तरफ से आ रही कार में आपत्तिजनक वस्तु होने की सूचना दी थी। ऐसे में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मूल सिंह राणा और सीओ हवासिंह आईपीएस बेनी प्रसाद ने पुलिस चौकी के सामने सारस चौराहे आगरा जयपुर हाईवे पर नाकाबंदी में वाहनों की तलाशी शुरू कर दी।
एटीएस की दी हुई सूचना के आधार पर आगरा की तरफ से आ रही कार को रुकवाया और जांच की गई। इस दौरान तलाशी ली गई तो वाहन में 6 किलो 700 ग्राम अफीम मिली। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन चालक सोनाराम (22) समेत मुरारी लाल (22) बबलू कुमार (21) को गिरफ्त में ले लिया। वहीं आगे की कार्रवाई जारी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो