scriptगोहत्या व गोतस्करी पर लगे रोक, नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन | A stoppage on cow slaughter and gossip, otherwise the big movement | Patrika News
भरतपुर

गोहत्या व गोतस्करी पर लगे रोक, नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन

गोहत्या, गोतस्करी एवं अवैध खनन के खिलाफ बाबा बृजबिहारी शराण का आमरण अनशन आदिबद्री मंदिर पर जारी है।

भरतपुरJun 18, 2019 / 11:55 am

rohit sharma

bharatpur

big movement

भरतपुर. गोहत्या, गोतस्करी एवं अवैध खनन के खिलाफ बाबा बृजबिहारी शराण का आमरण अनशन आदिबद्री मंदिर पर जारी है। बाबा ने बताया कि प्रशासन द्वारा मांगे नहीं माने जाने तक उनका आमरण अनशन जारी रहेगा। 8 जून से 14 जून तक बाबा व विश्व हिन्दू परिषद् के जिलाध्यक्ष शिवराम पहलवान के तत्वाधान में आदिबद्री मंदिर पर धरना व प्रदर्शन चला। खोह थाने के एएसआई भरतलाल ने बताया कि सोमवार को डीग सीएचसी प्रभारी डॉ.नंदलाल मीणा बाबा की स्वास्थ्य की जांच करने गए। बाबा की मांग है कि गोहत्या, गोतस्करी एवं अवैध खनन को तुरन्त प्रभाव से बंद कराया जाए, डीग व कामां क्षेत्र में पुलिस की एक-एक गाड़ी 24 घंटे गश्त करे और शिकायत मिलने पर तुरन्त कार्रवाई करे तथा इन दोनों गाडिय़ों का मोबाइल नम्बर सार्वजनिक किया जाए। बाबा का कहना था आदिबद्री गोशाला के बिजार को गदरवास के लोग अगवा करके ले गए। उनके खिलाफ खोह थाने पर नामदर्ज मुकदमा दर्ज है। इसमें पुलिस ने अभी तक दो लोगों को ही गिरफ्तार किया है। तीन नामजद लोग पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। अनशन स्थल पर विहिप के जिला अध्यक्ष शिवराम पहलवान, महंत शिवरामदास मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो