scriptसेना भर्ती ( ARMY RECRUITMENT): कीचड़ भरे ट्रैक पर जज्बे के साथ दौड़े 2889 अभ्यर्थी, 309 उत्तीर्ण | 2889 candidates rushed with passion, 309 passed | Patrika News
भरतपुर

सेना भर्ती ( ARMY RECRUITMENT): कीचड़ भरे ट्रैक पर जज्बे के साथ दौड़े 2889 अभ्यर्थी, 309 उत्तीर्ण

भरतपुर. 2889 candidates rushed with passion, 309 passed सेना भर्ती बोर्ड की ओर से भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में बुधवार से सेना भर्ती के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू हो गई।

भरतपुरSep 18, 2019 / 11:42 am

shyamveer Singh

army

सेना भर्ती ( ARMY RECRUITMENT): कीचड़ भरे ट्रैक पर जज्बे के साथ दौड़े 2889 अभ्यर्थी, 309 उत्तीर्ण,सेना भर्ती ( ARMY RECRUITMENT): कीचड़ भरे ट्रैक पर जज्बे के साथ दौड़े 2889 अभ्यर्थी, 309 उत्तीर्ण

भरतपुर. 2889 candidates rushed with passion, 309 passed सेना भर्ती बोर्ड की ओर से भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में बुधवार से सेना भर्ती के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू हो गई। आसमान में घने काले बादल घुमड़ते रहे और एक दिन पहले हुई बरसात के पानी से ट्रैक पर कीचड़ जमा हो गया। बावजूद इसके युवा पूरे जज्बे के साथ देश की सेवा करने को आतुर दिखे और सफल होने के लिए पूरे दमखम के साथ दौड़े। पहले दिन बुधवार को सोल्जर क्लर्क और सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट पद के पंजीकृत 3988 अभ्यर्थियों में से 2889 अभ्यर्थियों ने दौड़ में भाग लिया। इनमें से 309 अभ्यर्थी दौड़ में सफल रहे। गुरुवार से शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण रहने वाले अभ्यर्थियों का मेडिकल कराया जाएगा।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा चुके अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण तहसीलवार 18 से 24 सितम्बर तक होगा। भर्ती में भरतपुर, धौलपुर और करौली जिलों के अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं।
18 सितम्बर को ही पहाड़ी और कामां तहसील के अभ्यर्थी जिन्होंने सैनिक पद के लिए आवेदन किया है उनका भी परीक्षण होगा। सेना भर्ती के लिए 33,943 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। शारीरिक परीक्षण में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का 19 से 28 सितम्बर तक मेडिकल होगा।

कब किस तहसील के युवा लगाएंगे भर्ती की दौड़
-19 सितम्बर को नगर, डीग और नदबई के 5525 अभ्यर्थियों का परीक्षण होगा।
-20 सितम्बर को भरतपुर और बयाना तहसील के 5979 युवा।
-21 सितम्बर को कुम्हेर और रूपवास के 4668 युवा।
-22 सितम्बर को राजाखेड़ा, बसेड़ी, बाड़ी, सैंपउ और धौलपुर तहसील के 5630 युवा।
-23 सितम्बर को नादौती, टोड़ाभीम, हिण्डौन, मण्डरायल, सपोटरा तहसील के 4652 युवा।
-24 सितम्बर को वैर और करौली तहसील के 3518 अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो