scriptसरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी करते पकड़ा गया कोटेदार | Kotedar arrested in black marketing case in Up bhadohi | Patrika News

सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी करते पकड़ा गया कोटेदार

locationभदोहीPublished: Mar 31, 2019 07:29:10 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

मौके पर पहुंचे एसडीएम और विभाग की टीम ने मालवाहक पर लड़ा 11 बोरी खाद्यान्न बरामद किया।

Black Marketing

काला बाजारी

भदोही. सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी करते हुए कोटेदार को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। कोटेदार मालवाहक वाहन में खाद्यान्न लाद कर कालाबाजारी के लिए भेज रहा था उसी डाउन ग्रामीणों ने उसके वाहन को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों में मामले में आवश्यक कार्रवाई किया है।
मामला सुरियावां विकास खण्ड के तुलापुर बहादुरान का है जहां ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी सस्ते गल्ले का कोटरदार कार्डधारकों को राशन न देकर उसकी कालाबाजारी कर देता था। इससे ग्रामीण काफी परेशान थे। इसलिए ग्रामीणों ने कोटेदार को राशन की कालाबाजारी करते रंगे हाथ पकड़ना चाहते थे। रविवार सुबह ही खाद्यान्न केंद्र से सरकारी राशन मालवाहक पर लोड किया जा था था तभी मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मालवाहक को पकड़ इसकी सूचना एसडीएम और जिला पूर्ति विभाग को दे दिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम और विभाग की टीम ने मालवाहक पर लड़ा 11 बोरी खाद्यान्न बरामद किया। भदोही एसडीएम ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है ।
BY- MAHESH JAISWAL

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो