scriptसड़क पर शव रखकर जाम करना पड़ा महंगा, 200 लोगों पर एफआईआर दर्ज | Fir on 200 people in Bhadohi Gopiganj road block case | Patrika News

सड़क पर शव रखकर जाम करना पड़ा महंगा, 200 लोगों पर एफआईआर दर्ज

locationभदोहीPublished: Jun 24, 2019 09:43:15 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

गोपीगंज के ज्ञानपुर रोड फूलबाग का मामला

Road jam in bhadohi

भदोही में सड़क जाम

भदोही. गोपीगंज के ज्ञानपुर रोड फूलबाग में रविवार की रात शव रख कर सड़क जाम करने के मामले में पुलिस ने लगभग दो सौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसमें 50 नामजद व डेढ़ सौ अज्ञात शामिल है।
यह भी पढ़ें

युवक की मौत के बाद ***** जाम, दलित बस्ती में मातम



गोपीगंज थाना क्षेत्र के सोनखरी गांव निवासी ओम प्रकाश जो पूरे बहुरिया गांव में मारपीट की घटना में गम्भीर रुप से घायल हो गए थे, उनका इलाज वाराणसी ट्रामा सेंटर में चल रहा था। शनिवार की रात इलाज के दौरान अस्पताल मे मौत हो गई थी। रविवार की रात शव जब गोपीगंज आया तो फूल बाग में पहले से जुटे परिजन और गांव के लोग शव सड़क पर रख कर जाम कर दिया गया था। इस दौरान पहुंची पुलिस लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया था। लगभग तीन घंटे तक चले जाम के दौरान लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी थी।
यह भी पढ़ें

पोस्टमॉर्टम हाउस में पुलिस की मिलीभगत से अवैध वसूली, वीडियो वायरल

अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पहुंचने के बाद जाम समाप्त हो गया था। इसके पूर्व शनिवार की रात भी थाने में पहुच कर गांव के लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए गोपीगंज पुलिस ने पचास नामजद और डेढ़ सौ अज्ञात के खिलाफ सड़क जाम करने का मुकदमा पंजीकृत किया है।
BY- MAHESH JAISWAL

ट्रेंडिंग वीडियो