scriptजमीनी विवाद पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष,सात घायल | On the ground dispute, conflicts in two sides, seven injured | Patrika News

जमीनी विवाद पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष,सात घायल

locationबेतुलPublished: Jun 28, 2019 09:55:20 pm

Submitted by:

ghanshyam rathor

ग्राम सातनेर में जमीनी विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठियां चली। मारपीट में सात लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज किया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया।

 On the ground dispute, bloody conflicts in two sides, seven injured Police filed case against 12 people on both sides Controversy over the occupation of the farm

On the ground dispute, bloody conflicts in two sides, seven injured Police filed case against 12 people on both sides Controversy over the occupation of the farm


आठनेर। ग्राम सातनेर में जमीनी विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठियां चली। मारपीट में सात लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज किया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर काउंटर केस दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के १२ लोगों पर केस दर्ज किया है।
आठनेर थाना प्रभारी अजय मरकाम ने बताया कि ग्राम सातनेर में स्थित ज़मीन के कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है। गुरूवार शाम दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चलीं। दोनों ही पक्षों के सात लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज किया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर बलवा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। धारा 148,323,294,506 के तहत आरोपी संजीव मोहने प्रदीप मोहने रमेश रज्जड दिनेश खंडाईत प्रवीण अमरूते और दूसरे पक्ष पर धारा 147,148,294,323,506 में तुलाराम मायवाड, धनराज, युवराज, गुड्डू हरोड़े गोविंद और नितेश पर केस दर्ज किया है। जमीन पर एक पक्ष वर्षों से काबिज बता रहा है तो दूसरे पक्ष के पास जमीन के रजिस्ट्री और बही बताकर जमीन का सही हकदार होने की बात कही जा रही है। जिस जमीन को लेकर विवाद है,उसमें से भूमि स्वामी ने गांव में स्कूल और समाज के भवन के लिए भी जमीन दान की है।
इनका कहना
जमीन को लेकर खूनी संघर्ष हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर विवाद को शांत कराया है। घायलों का उपचार कराकर दोनों पक्षों पर बलवा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अजय मरकाम थाना प्रभारी आठनेर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो