script

स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन बनने नपा ने तय किए मापदंड

locationबेतुलPublished: Nov 14, 2018 11:31:24 am

Submitted by:

pradeep sahu

स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए आयोग से मिली छूट

स्वच्छ सर्वेक्षण

स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन बनने नपा ने तय किए मापदंड

बैतूल. वर्ष 2019 में होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान की तैयारी में जुटी नगरपालिका के लिए राहत भरी बड़ी खबर यह है कि निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता के दौरान निविदाओं के माध्यम से संपादित कराए जाने वाले कार्यों के लिए मार्गदर्शी सिद्धांत के आधार पर छूट दे दी है। आयोग ने मार्गदर्शी निर्देशिका प्रश्न-उत्तर के माध्यम से जारी की है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मार्गदर्शी निर्देशिका के प्रश्न क्रमांक ५१ में ऐसे कार्यों का उल्लेख किया गया है जिन्हें करने में निर्वाचन आयोग की अनुमति की आवश्यकता नहीं है। मंगलवार को इसी संदर्भ में एडिशनल कमिश्नर एवं स्वच्छ सर्वेक्षण के नोडल अधिकारी शैलेंद्र वर्मा ने जिले की समस्या नगरपालिकाओं के सीएमओ की बैठक भी ली। उन्होंने नगरपालिकाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्हें आयोग द्वारा जारी किए गए मार्गदर्शी सिद्धांतों से अवगत कराया।
आचार संहिता के दौरान स्वच्छ सर्वेक्षण में इन कार्यों की मिली छूट
१.फीकल स्लज मैनेजमेंट से संबंधित निविदा एवं निर्माण कार्य।
२.व्यक्तिगत तथा सार्वजनिक शौचालय का निर्माण जिनकी स्वीकृति पूर्व में जारी की जा चुकी है।
३. पेयजल आपूर्ति परियोजना के संधारण, सृदृढ़ तथा उन्नयन के कार्य।
४. नाले-नालियों की साफ-सफाई, संधारण कार्य।
५. नगर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के संधारण, सुदृढ़ तथा उन्नयन करने के लिए आवश्यक सामग्री, मशीनरी तथा उपकरण क्रय करना।
६. सूखे कचरे के प्रबंधन के लिए मटेरियल रिकवरी फेसेलिटी के लिए निविदा एवं निर्माण कार्य।
७. स्वच्छ सर्वेक्षण २०१९ के प्रचार-प्रसार घर-घर कचरा एकत्रित करने, गीला तथा सूखा कचरा को पृथक करने इत्यादि के लिए स्वयं सेवी संस्थाओं का चयन।
८. स्वच्छ सर्वेक्षण २०१९ की प्रचार सामग्री जिसके साथ निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान को भी सम्मिलित किया जाना है।
इनका कहना है..
1. स्वच्छ सर्वेक्षण के नोडल अधिकारी ने आज समस्त सीएमओ की बैठक ली थी। उन्होंने स्वच्छता अभियान को लेकर चलाए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। साथ ही आचार संहिता के दौरान कराए जाने वाले कार्यों के बारे में भी जानकारी दी है।
प्रियंका सिंह, सीएमओ नगरपालिका बैतूल

ट्रेंडिंग वीडियो