script

मेन पाइप लाइन फूटी लाखों लीटर पानी हुआ बर्बाद

locationबेतुलPublished: Feb 21, 2019 08:44:23 pm

Submitted by:

ghanshyam rathor

गुरुवार सुबह चार बजे पेयजल सप्लाई की मेन पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने के कारण फांसी खदान टंकी को नहीं भरा जा सका।

Drinking Water Supply

Drinking Water Supply

बैतूल। टू-लेन सड़क निर्माण के दौरान नगरपालिका की मेन पाइप लाइनों के क्षतिग्रस्त होने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। गुरुवार सुबह चार बजे पेयजल सप्लाई की मेन पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने के कारण फांसी खदान टंकी को नहीं भरा जा सका। बताया गया कि रात करीब तीन बजे फिल्टर प्लांट से फांसी खदान टंकी को भरने के लिए पानी छोड़ा गया था, लेकिन कालापाठा मार्ग पर विक्टर स्टूडियो के सामने मेन लाइन के लीकेज होने के कारण लाखों लीटर पानी सड़क पर बहकर बर्बाद हो गया। सुबह जब लोग उठे तो उन्हें सड़क पर पानी की नदी बहते हुए नजर आई। जिसकी सूचना लोगों ने तत्काल नगरपालिका को दी। सूचना मिलने के बाद फिल्टर प्लांट से सप्लाई को बंद किया गया। इसके बाद सुबह आठ बजे नगरपालिका का अमला लाइन सुधारने के लिए मौके पर पहुंचा। चूंकि पाइप लाइन में नुकसान बड़ा था इसलिए सुधार कार्य देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान फांसी खदान टंकी को आज नहीं भरा जा सका। इधर फिल्टर प्लांट में भी २४० एचपी की मोटर में तकनीकी फाल्ट आने के कारण दिन भर सप्लाई बंद रखी गई।

ट्रेंडिंग वीडियो