script

अंडे का फंडा: आधी रात धरने पर बैठे प्रकाशमुनि नाम साहेब, प्रशासनिक अमले में मचा हड़कंप, CM के नाम लिखा पोस्ट, Video

locationबेमेतराPublished: Jul 17, 2019 10:56:22 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

स्कूलों (school)में मध्यान्ह भोजन (Mid day meal)में बच्चों को अंडा (Egg)देने के सरकार के फैसले के खिलाफ कबीरपंथियों (kabir panth) के गुरु प्रकाश मुनि नाम साहब (Praksh muni nam saheb) आधी रात धरने पर बैठ गए। (Bemetara news)

egg protest CG

अंडे का फंडा: आधी रात धरने पर बैठे प्रकाशमुनि नाम साहेब, प्रशासनिक अमले में मचा हड़कंप, CM के नाम लिखा पोस्ट

बेमेतरा. स्कूलों (school)में मध्यान्ह भोजन (Mid day meal)में बच्चों को अंडा (Egg) देने के सरकार के फैसले के खिलाफ कबीरपंथियों (kabir panth) के गुरु प्रकाश मुनि नाम साहब (Praksh muni nam saheb) आधी रात धरने पर बैठ गए। मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात प्रकाश मुनि नाम साहेब धरने स्थल पर पहुंचते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। आधी रात पुलिस के आला अधिकारी और प्रशासनिक अमला रायपुर बिलासपुर नेशनल हाइवे(National highway) में पहुंचा। जहां धरने पर बैठे कबीरपंथियों से बातचीत करने की कोशिश की। इसके बाद कलेक्टर के आश्वासन के बाद 3 दिनों के लिए धरना स्थगित कर दिया है। (Bemetara news)
prakash muni sahab
फेसबुक पर लिखा पोस्ट
नेशनल हाइवे से धरना प्रदर्शन समाप्त करने के बाद प्रकश मुनि नाम साहेब ने अपने फेसबुक अकाउंट से पोस्ट किया। उन्होंने लिखा है कि कबीरपंथ समाज ने अंडे का फंडे पर विरोध दर्ज करा दिया है। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) की माता का दशगात्र है। इस बात को ध्यान में रखते हुए सुबह 7 बजे धरना समाप्त कर दिया गया है। इस दौरान जिला कलेक्टर बलौदाबाजार का हमें आश्वासन प्राप्त हुआ है। शीघ्र ही कबीरपंथ की मांग पूरी हो जाएगी।
Read more: अंडे पर मचा बवाल, स्कूल के मध्यान्ह भोजन से हटाने प्रदेश में पहली बार निकली अनोखी अंडा रैली, Video….

एक्शन मोड में आई सरकार
छत्तीसगढ़ में अंडा वितरण को लेकर मचे बवाल के बीच स्कूल शिक्षा विभाग ने जनभावना को शांत करने के लिए कलेक्टरों को नाम से एक स्पष्टीकरण जारी किया है। इसमें अंडा वितरण के लिए ऐसी व्यवस्था बनाने को कहा गया है, जिसमें शाकाहारी बच्चे इससे दूर रहें। स्कूलों में अंडा वितरण में करीब 128 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। इसके लिए बजट में अलग से व्यवस्था की जा रही है। (Bemetara news)
Chhattisgarh Bemetara से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

ट्रेंडिंग वीडियो