scriptइस छोटे बच्चे ने किया बड़ा काम, बड़ों को दी सुरक्षा की सीख | Free distributed helmets to two-wheeler on birthday | Patrika News

इस छोटे बच्चे ने किया बड़ा काम, बड़ों को दी सुरक्षा की सीख

locationबेमेतराPublished: Jul 15, 2019 12:28:24 am

सात वर्षीय पीयूष ने जन्मदिन पर दोपहिया चालकों को मुफ्त में हेलमेट देकर किया पहनने का निवेदन

Bemetara Patrika

इस छोटे बच्चे ने किया बड़ा काम, बड़ों को दी सुरक्षा की सीख

बेमेतरा. आम तौर पर लोग अपने जन्मदिन पर केक काटकर खुशियां मनाते हैं, लेकिन ग्राम मोहतरा के सात वर्षीय बालक पीयूष पटेल पिता रामेश्वर सिंह पटेल ने वाहन चालकों को हेलमेट बांट कर अपना जन्मदिन मनाया। साथ ही लोगों को सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने का संदेश दिया।
नवागढ़ चौक पर बांटा हेलमेट
सात वर्षीय पीयूष और उनके पिता रामेश्वर ने 14 हेलमेट खरीदा और सिटी कोतवाली बेमेतरा के जवानों की उपस्थिति में नवागढ़ चौक पर वाहन चालकों को नि:शुल्क वितरण किया। हेलमेट ऐसे लोगों को वितरित किया गया, जो दोपहिया पर परिवार समेत बिना हेलमेट के चल रहे थे। बच्चे और पुलिस के जवानों ने लोगों से हाथ जोड़ कर हेलमेट पहनने का निवेदन किया। पुलिस ने पीयूष पटेल के परिजन के प्रयास को सराहा। मौके पर सहायक उपनिरीक्षक केवल नेताम, आरक्षक संदीप साहू, हेमंत वर्मा, जितेंद्र वर्मा, रामेश्वर पटेल आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो