scriptबेमेतरा जिले में बड़ा गोलमाल – बिजली, पानी, स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था सब है बदहाल | Electricity, water, health and education all system upset | Patrika News

बेमेतरा जिले में बड़ा गोलमाल – बिजली, पानी, स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था सब है बदहाल

locationबेमेतराPublished: Sep 20, 2018 12:41:32 am

स्वच्छ राजनीति के लिए चेंजमेकर्स ने लोलेसरा में की बैठक, तीन गांवों बैजी, लोलेसरा व गांगपुर के ग्रामीण व जनप्रतिनिधि हुए शामिल

Bemetara Patrika

बेमेतरा जिले में बड़ा गोलमाल – बिजली, पानी, स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था सब है बदहाल

बेमेतरा . पत्रिका द्वारा स्वच्छ राजनीति के लिए चलाए जा रहे चेंजमेकर अभियान के तहत जन एजेंडा 2018-23 के लिए ग्राम लोलेसरा में तीन गांवों बैजी, लोलेसरा व गांगपुर के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक में महिलाओं ने भी सहभागिता दी। आने वाले समय में होने वाले चुनाव के लिए जिले का सबसे अहम मसला क्षेत्र में वृहद सिंचाई परियोजनाओं की कमी होना उभर कर सामने आया है। साथ ही किसानों को खेती के लिए प्र्याप्त बिजली भी नहीं मिल रही है।
बुनियादी सुविधाओं में व्यापक सुधार की बताई जरूरत
बैठक के दौरान चेंजमेकरों ने क्षेत्र में बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं में व्यापक सुधार किए जाने की जरूरत बताई है। साथ ही जैविक खेती को बढ़ावा दिए जाने की आवश्यकता है। जिले में पशुधन की सुरक्षा का प्रबंध करने की जरुरत भी चेजमेकर टीम को महसूस हुई। चेजमेकर किरण वर्मा ने बैठक में उपस्थित ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों को पत्रिका के अभियान से अवगत कराया। लोलेसरा के ग्राम पटेल शत्रुहन सिंह वर्मा ने कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था में व्यापक सुधार की जरुरत है। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों व संसाधनों की कमी है। वहीं अस्पतालों में डाक्टरों की आवश्यकता है। शासकीय कार्यालयों में विभिन्न कार्यों के लिए निर्धारित शुल्क का लिस्ट चस्पा किया जाना चाहिए।
महिलाओं ने की अवैध कब्जा हटाने, खेल-मैदान व चारागाह बचाने की बात
क्षेत्र की जागरुक महिलाएं सतरुपा ध्रुव, हिरामती धृतलहरे व चमेली बाई साहू ने बैठक के दौरान कहा कि मवेशियों के लिए बेहतर सुविधायुक्त कांजी हाउस बनाया जाना चाहिए। गांवों के गौ चारागान व घास भूमि से अवैध कब्जा हटाना चाहिए, ताकि मवेशियों के लिए चारागाह की कमी न हो। उन्होंने कहा कि गांवों में अवैध कब्जा होने के कारण बच्चों के लिए खेल मैदान की भी कमी हो गई है। जिससे उनकी प्रतिभा का पर्याप्त विकास नहीं हो पाता। गांवों में भी चारागाह व खेल मैदान के लिए भूमि सुरक्षित किया जाना चाहिए।
पढ़े-लिखे एवं योग्य लोगों को अवसर मिलना चाहिए
लोलेसरा में निजी स्कूल के शिक्षक भागबली सिवारे ने कहा कि राजनीति में जाति, धर्म एवं समाज से ऊपर उठकर पढ़े-लिखे एवं योग्य लोगों को अवसर दिया जाना चाहिए। बेरोजगारी को दूर किया जाना चाहिए। शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में शिक्षकों व डाक्टरों के साथ ही संसाधनों की भी आवश्यकता है। बैजी के समाजसेवी अशोक वर्मा ने कहा कि युवाओं में बेरोजगारी बढ़ी है। सरकारी विभागों में सीधी भर्ती होना चाहिए। सरकार को वेकेंसी निकालनी चाहिए, जिससे बेराजगारी कम हो और विभागों में पर्याप्त कर्मचारी उपलब्ध हों।
खेती के लिए प्र्याप्त बिजली नहीं मिल रही
लोलेसरा के किसान बहलराम वर्मा ने कहा कि क्षेत्र में वृहद सिंचाई परियोजनाओं की कमी है। साथ ही किसानों को खेती के लिए प्र्याप्त बिजली नहीं मिल रही है। जैविक खेती को बढ़ावा दिए जाने की आवश्यकता है। शिक्षा एवं स्वास्थ्य में व्यापक सुधार किए जाने की जरुरत है। लोलेसरा के किसान कोमल सिंह वर्मा ने कहा कि स्कूलों में शिक्षकों एवं अस्पतालों में डाक्टरों की कमी है, जिसे पूरा किया जाना चाहिए। साथ ही सिंचाई के लिए पानी व बिजली की आवश्यकता है। लोलेसरा के मनोहर वर्मा ने कहा कि क्षेत्र में अटल ज्योति लाईन की स्थिति दयनीय है। किसानों को दो से तीन घंटे ही लाइन दिया जा रहा है। अटल नाम के अनुरुप 24 घंटे बिजली मिलनी चाहिए।
समर्थन मूल्य में हो सभी फसलों की खरीदी
गांगपुर के उपसरपंच राजा वर्मा ने कहा कि सिंचाई के लिए नहरों का जाल बिछाया जाना चाहिए। कृषि से संबंधित उद्योग की आवश्यकता है। शहर में बायपास अतिशीघ्र बनना चाहिए। सभी स्कूलों में स्मार्ट क्लास शुरु किया जाना चाहिए। धान खरीदी प्रति एकड़ 20 क्विंटल किया जाना चाहिए। शासन स्तर पर सभी फसलों के लिए निर्धारित समर्थन मूल्य पर खरीदी की व्यवस्था किया जाना चाहिए। ठेकेदार जीवराखन साहू ने कहा कि क्षेत्र में कृषि आधारित उद्योग लगाने की आवश्यकता है। शासकीय अस्पतालों में विशेषज्ञ डाक्टरों की भर्ती होनी चाहिए। शहर में बायपास निर्माण की आवश्यकता है।
कृषि प्रधान विधानसभा में ही एक भी कृषि उद्योग नहीं
बैजी के उपसरंपच सेवक वर्मा कहा कि बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र कृषि प्रधान है। ब्लॉक में सिंचाई के लिए नहरों की आवश्यकता है । कृषि संबंधित उद्योग लगाया जाना चाहिए। क्षेत्र से माटी से जुड़े हुए लोगों को राजनीतिक पार्टियों को टिकट देना चाहिए। बैजी के ग्राम पटेल विजय वर्मा ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पर्याप्त शिक्षकों की व्यवस्था कर निजी स्कूलों से बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। अस्पतालों में डाक्टरों की कमी है, जिसे पूरा किया जाना चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो