scriptप्रदेश में यहां सभापति ने कार्यभार सँभालते ही जगाई बदलाव की उम्मीद, दिए ये आदेश | new chairman took charge and gave a hope of change | Patrika News

प्रदेश में यहां सभापति ने कार्यभार सँभालते ही जगाई बदलाव की उम्मीद, दिए ये आदेश

locationब्यावरPublished: Sep 01, 2018 11:49:55 am

Submitted by:

Jyoti Patel

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

rajasthan news

प्रदेश में यहां सभापति ने कार्यभार सँभालते ही जगाई बदलाव की उम्मीद, दिए ये आदेश

ब्यावर. सभापति शशिबाला सोलंकी ने सीवरेज के चेक का भुगतान रोक दिया तो समय पर नहीं आने वाले सफाई कर्मचारियों को भी फटकार लगाई। उन्होंने सीवरेज के तहत खुदी सड़कों को समय पर दुरुस्त नहीं करने पर नाराजगी जताई। इसके तहत आए करीब चार लाख के चेक का भुगतान वापस लौटा दिया। जब तक सड़कों को दुरुस्त नहीं किया जाता है तब तक भुगतान नहीं किए जाने को लेकर संबंधित फर्म को चेताया। इसके अलावा भगत चौराहा सहित अन्य स्थान पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।
सभापति शशिबाला सोलंकी के समक्ष सीवरेज कार्य के तहत चार लाख का चेक भुगतान के लिए आया। सोलंकी ने शहर की खुदी पड़ी सड़कों को दुरुस्त नहीं किए जाने पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा की जब तक सड़कों को दुरुस्त नहीं किया जाता, तब तक राशि का भुगतान नहीं किए जाने के आदेश दिए। सभापति सोलंकी ने सुबह अलग-अलग स्थानों पर जाकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया निरीक्षण के दौरान सामने आया कि सफाई कर्मचारी समय पर नहीं आ रहे है, तो उन्होंने कर्मचारियों को समय पर आने की हिदायत है। मामले को गंभीरता से लेते हुए सभापति ने संबंधित जमादार को व्यवस्था में सुधार करने के लिए चेताया। इसके अलावा उन्होंने सफाई कर्मचारियों को लम्बे अवकाश पर चल रहे कर्मचारियों के बारे में भी जानकारी ली। गौरतलब है कि नगरपरिषद में पहले सफाई कर्मचारियों की कमी थी और ठेके पर करोड़ो रुपए मासिक खर्च किए जा रहे थे। अब सफाई कर्मचारियों की भर्ती भी हो चुकी है और ठेके पर राशि ज्यों की त्यों खर्च की जा रही है। इसके बावजूद भी सफाई व्यवस्था अच्छी नहीं कही जा सकती।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो