scriptnagar parishad : किया विरोध तो बनी बात | nagar parishad : congress party workers protest | Patrika News

nagar parishad : किया विरोध तो बनी बात

locationब्यावरPublished: Jul 22, 2019 05:06:55 pm

Submitted by:

tarun kashyap

पाली बाजार का मामला : सड़क की चौड़ाई पहले से कम रखे जाने पर कांग्रेस पदाधिकारी पहुंचे मौके पर, चौडाई बढ़ाने पर बनी सहमति

beawar

nagar parishad : किया विरोध तो बनी बात

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
ब्यावर. शहर की पाली बाजार की मुख्य सड़क के सीसी बनाने का काम शुरु हुआ। सड़क की चौड़ाई पूर्व से कम रखने की जानकारी मिलने पर कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौके पर एकत्र हो गए। कार्यकर्ताओं ने सड़क की चौड़ाई पूर्व की भांति ही रखने की मांग उठाई। विरोध के दौरान काम रुका रहा। नगर परिषद प्रशासन ने मुय बाजार की सड़क का निर्माण नाली से नाली तक किए जाने का आश्वासन दिया है। शहर में सीवरेज लाइन डाली जा रही है। इसके तहत ही अब नई सड़कों के सीसी निर्माण का काम शुरु हुआ है। इसके तहत ही पाली बाजार की मुय सड़क का काम शुरु हुआ। तकमीने के अनुरुप सड़क की चौडाई साढे चार मीटर ही बनाई जा रही थी। ऐसे में सड़क के दोनों ओर का हिस्सा छूट रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। सड़क की चौड़ाई नाली से नाली तक रखे जाने की मांग की। ताकि मुय बाजार की सुंदरता बनी रहे एवं गंदगी नहीं हो। पार्षद विजेन्द्र प्रजापति ने बताया कि मुय बाजार में साढे चार मीटर का पट्टा ही बन रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे। बाजार में यातायात के दबाव को देखते हुए आयुक्त से बात की। उन्होंने नाली से नाली तक सड़क का निर्माण करवाने का विश्वास दिलाया। प्रतिपक्ष नेता दलपतराज मेवाड़ा ने कहा कि सीवरेज प्लांट के तहत मुय सड़कों का निर्माण किया जाना है। सड़क साढे चार मीटर का तकमीना ही पास किया गया है। नाली से नाली तक ही सड़क निर्माण बनाने पर सहमति बनी है। चौड़ाई बढ़ाने की मांग करने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष सोहन मेवाड़ा, प्रतिपक्ष नेता दलपतराज मेवाडा, पार्षद विजेन्द्र प्रजापति, मेघराज बोहरा, रामलाला लखन, सोमदेव साहू, पार्षद बाबूलाल पंवार, विनोद कोठारी, राजेश जादम, अनिल प्रजापति, पुखराज जादम, रामस्वरूप डागर सहित अन्य शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो