scriptTeja Mela: कल यहाँ भरेगा एतिहासिक तेजा मेला | beawar Teja Mela | Patrika News

Teja Mela: कल यहाँ भरेगा एतिहासिक तेजा मेला

locationब्यावरPublished: Sep 06, 2019 08:18:31 pm

Submitted by:

tarun kashyap

नगरपरिषद सभागार में निकली दुकानों की लॉटरी, खेलकूद प्रतियोगिताएं होगी, सांस्कृतिक कार्यक्रम की रहेगी धूम

Teja Mela

Teja Mela: कल यहाँ भरेगा एतिहासिक तेजा मेला

ब्यावर. श्री वीर तेजाजी महाराज के एतिहासिक मेला का नगरपरिषद की ओर से आगाज शनिवार को होगा।तीन दिवसीय मेले में लगाई जाने वाली दुकानों को लेकर नगरपरिषद सभागार में सभापति कमला दगदी, उपसभापति सुनील मून्दड़ा ने लॉटरी निकाली। मेले में शहर व दूर-दराज से आने वाले मेलार्थियों के लिए विभिन्न स्टॉल्स, मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, झूलों आदि की व्यवस्था रहेगी। इस दौरान खेलकूद प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकनृत्य, रेवाड़ी का स्वागत, झण्डे वालों की नारियल की रस्म आदि से संबंधित कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर ली गई है। मेला संयोजक संपति बोहरा के अनुसार तेजा मेला प्रवेश कार्यक्रम का उदघाटन सुभाष उद्यान के मुय द्वार पर शनिवार को प्रात: 10 बजे होगा। इस मौके पर मुखय अतिथि बगरु विधायक गंगादेवी वर्मा होगी। अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव पारस पंच होंगे। अति विशिष्ट अतिथि सभापति कमला दगदी एवं विधायक शंकरसिंह रावत होंगे। विशिष्ट अतिथि सुनिलकुमार मूंदडा होंगे। सुबह 11 बजे कब्ड्डी व बॉलीबॉल प्रतियोगिता, दोपहर 2 बजे झण्डे वालों को नारियल की रस्म ग्राम सेदरिया में, सायं 5 बजे कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन, 7.30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम पायल मुयुजिकल इवेन्ट्स की ओर से प्रस्तुति दी जाएगी। मुख य अतिथि मसूदा विधायक राकेश पारीक होंगे। अध्यक्ष अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचन्द चौधरी होंगे। विशिष्ट अतिथि ब्लॉक अध्यक्ष सोहन मेवाडा, पूर्व विधायक माणक डाणी, छात्रसंघ अध्यक्ष अनुप्रिया चौधरी, चन्द्रप्रकाश शर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कौशल्या गहलोत, पूर्व सभापति मुकेश मौर्य व पार्वती जाग्रत होगी। आठ सितमबर को सुबह 10 बजे सुभाष उद्यान में पार्षद दल की ओर से कबड्डी प्रतियोगिता, 11.30 बजे कब्डडी व बॉलीबॉल प्रतियोगिता, दोपहर 1 बजे झण्डे वालों को नारियल की रस्म तेजा चौक ब्यावर में, मध्याह्न 2 बजे लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन एवं शाम तीन बजे ग्रामीण व शहरी महिलाओं के मध्य रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता होगी।रात्रि 7.०0 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम की मुख्य अथिति बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल होगी। अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पारस पंच करेंगे। नौ सितमबर को आखिरी दिन सायं पांच बजे जलझूलनी एकादशी पर रेवाडी स्वागत कार्यक्रम होगा। शाम को सात बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। समारोह की अतिथि सांसद दीयाकुमारी होगी। अध्यक्षता विधायक शंकरसिंह रावत करेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो