scriptइन्टनेट कनेक्शन चालु किया नहीं और बना दिया बिल | beawar | Patrika News

इन्टनेट कनेक्शन चालु किया नहीं और बना दिया बिल

locationब्यावरPublished: Aug 25, 2019 08:06:24 pm

Submitted by:

sunil jain

इंटरनेट ‘ऑफÓ, लेकिन बिल ‘ऑनÓ
राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय : एक्सरे रूम का बिना कनेक्शन चालु हुए बिल बनाया

इन्टनेट कनेक्शन चालु किया नहीं और बना दिया बिल

इन्टनेट कनेक्शन चालु किया नहीं और बना दिया बिल

इंटरनेट ‘ऑफÓ, लेकिन बिल ‘ऑनÓ

राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय : एक्सरे रूम का बिना कनेक्शन चालु हुए बिल बनाया

ब्यावर. राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में एक्सरे रूम के लिए इन्टरनेट कनेक्शन तो लिया गया लेकिन यह शुरू ही नहीं किया गया। इसके बावजूद भारत संचार निगम लिमिटेड की ओर से बिल बना दिया गया है। विडम्बना यह है कि अब जब अस्पताल प्रशासन कनेक्शन शुरू करने के लिए कह रहा है तो पहले बिल जमा कराने की बात कही जा रही है। जबकि बिल अस्पताल प्रशासन को नहीं मिला है। गत दिनों अस्पताल प्रशासन ने बीएसएनएल से आठ इन्टरनेट के कनेक्शन लिए लेकिन इनमें से गत दिनों सात कनेक्शन ही चालु हुए। बताया जाता है कि एक्सरे रूम का कनेक्शन चालु नहीं हुआ और बिल जनरेट कर दिया। अब जब तक बिल जमा नहीं हो जाता, यह कनेक्शन चालु नहीं किया जा रहा है। एेसे में यहां होने वाला ऑनलाइन काम ठप पड़ा है।
इनका कहना है…आठ कनेक्शन लिए, सात ही चालु किए गए है। एक्सरे रूम में इन्टरनेट कनेक्शन ही चालु नहीं किया गया और इसका बिल जनरेट कर दिया गया है। बीएसएनएल से सम्पर्क किया तो बिल जमा कराने के लिए बोला जा रहा है, जबकि बिल अभी तक नहीं मिला है। -सुरेश स्वामी, तकनीकी अभियंता, अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो