scriptसंयुक्त सचिव पद पर उम्मीदवार को लेकर नहीं की घोषणा | beawar | Patrika News

संयुक्त सचिव पद पर उम्मीदवार को लेकर नहीं की घोषणा

locationब्यावरPublished: Aug 20, 2019 04:57:30 pm

Submitted by:

sunil jain

संयुक्त सचिव पद पर उम्मीदवार को लेकर नहीं की घोषणा/ पुष्पेन्द्र अध्यक्ष पद के उम्मीदवारएबीवीपी ने की घोषणा

एबीवीपी ने की घोषणा

संयुक्त सचिव पद पर उम्मीदवार को लेकर नहीं की घोषणा


ब्यावर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ब्यावर की ओर से आगामी छात्रसंघ चुनाव के लिए मंगलवार को सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय में छात्रसभा आयोजित की गई। एबीवीपी अजमेर विभाग सह संयोजक यश खण्डेलवाल ने संगठन की ओर से गठित चुनाव संचालन समिति के निर्णय के मुताबिक उम्मीदवारों की घोषणा की। अध्यक्ष पद के लिए पुष्पेंद्र साहू, उपाध्यक्ष पद पर विनोद रावत, महासचिव के लिए सूर्यप्रकाश जोशी को एबीवीपी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया। संयुक्त सचिव प्रत्याशी की घोषणा अभी नही की गई है। चुनाव एजेण्डा में मुख्य रूप से कॉलेज में मौजूदा छात्रावास शुरू करवाने, कॉलेज में कैंटीन को पुन: खुलवाने एवं लम्बे समय से विभिन्न संकायों में चली आ रही सेक्शन की स्थाई बढ़ोतरी की मांग शामिल है। इस दौरान जिला प्रमुख दुष्यंतटाक, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नरेश कनोजिया, विरेंद्र सिंह रावत, दुष्यंत सिंह रावत, विकास साचोरा, विनोद सामरिया, तनयकपूर, नगर मंत्री निशान्त सिंहल, छात्र संघ अध्यक्ष अर्चित कुमट, महासचिव भूपेश गंगवानी,प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य करण चौधरी, अभिषेक सिंह,विजय सिंह ,सचिन भदौरिया, पंकज सिंह, दीपेंद्र गुर्जर, राजकुमार करेसिया,परमेश्वर बलोटिया,मयंक साँखला, गौतम प्रजापत,गजेंद्र सिंह, इन्दु तंवर, काजल नैनिवाल,स्वाति कुमावत ,निकिता कुमावत,आदिश जैन,पुष्पजैन,अरिहंत जैन आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो