scriptबासठ विद्यार्थियों के दस्तावेज सत्यापन | beawar | Patrika News

बासठ विद्यार्थियों के दस्तावेज सत्यापन

locationब्यावरPublished: Aug 18, 2019 06:16:37 pm

Submitted by:

sunil jain

बासठ विद्यार्थियों के दस्तावेज सत्यापन एसडी कॉलेज : छात्र संघ चुनावआज दोपहर तक करा सकेंगे दस्तावेज सत्यापनएनएसयूआई ने तिथि बढ़ाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

एनएसयूआई ने तिथि बढ़ाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

बासठ विद्यार्थियों के दस्तावेज सत्यापन

ब्यावर. सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव २७ अगस्त को होंगे और इसके लिए मतदाता सूचियों का प्रकाशन सोमवार को शाम पांच बजे होगा। स्नातकोत्त्तर पूर्वाद्ध में प्रवेश के लिए रविवार को बासठ विद्यार्थियों ने दस्तावेज का सत्यापन कराया। सोमवार को दोपहर एक बजे तक दस्तावेज सत्यापन कराया जा सकता है। इस बीच दस्तावेज सत्यापन की तिथि बढ़ाने को लेकर एनएसयूआई के छात्रों ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। रविवार को अवकाश के दिन भी प्राचार्य पुखराज देपाल, सुप्रतीक पाठक, प्रो.जलालुद्दीन काठात, रोमिला बाली, कामना सहाय, बिन्दु तिवारी, आर पी मीणा, हरीश गुजराती, नरेंद्र साद, धीरज पारीक, अंजलि जयपाल, सुलक्ष्मी तोसनीवाल, धन्ना राम आदि ने सहयोग किया। काठात ने बताया कि जिन छात्रो के पास टीसी व सीसी नही है वो शपथ पत्र देकर सोमवार 1 बजे तक प्रवेश ले सकेंगे। स्नातकोत्तर पूर्वाद्ध के भूगोल में १३, राजनैतिक विज्ञान में ७, हिन्दी में ९, इतिहास में १२, संस्कृत में १३, समाज शास्त्र में ५, अर्थशास्त्र में ४ विद्यार्थियों ने दस्तावेज सत्यापन कराया। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार शाम तक मतदाता सूची पर आपत्ति मांगी जाएगी और इसी दिन मंगलवार शाम को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो