script#AbAurNahi…आतंकवाद को मुंह तोड़ जवाब दे भारत | #AbAurNahi...india has to take revenge | Patrika News

#AbAurNahi…आतंकवाद को मुंह तोड़ जवाब दे भारत

locationब्यावरPublished: Feb 16, 2019 05:44:44 pm

Submitted by:

tarun kashyap

विभिन्न संगठनों ने जताया रोष, शहीदों को दी शृंद्धाजंलि

#AbAurNahi...

#AbAurNahi…आतंकवाद को मुंह तोड़ जवाब दे भारत

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
ब्यावर. कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकवादी हमले की विभिन्न संगठनों ने निन्दा की और घटना पर रोष जताते हुए आतंकवाद को मुंह तोड़ जवाब देने की मांग केन्द्र सरकार से की। साथ ही दो मिनट का मौन रखकरशहीदों को शृद्धाजंलि दी।
नरेंद्र मोदी विचार मंच मंडल के पदाधिकारियों ने नगर अध्यक्ष प्रमोद शर्मा के नेतृत्व में स्थानीय गांधी सर्कल पर जैश-ए-मोहमद के मुय सरगना मसूद अजहर के बैनरों पर गुस्सा उतारा। कार्यकर्ताओं ने अजहर पर कालिख पोती और जूतों की माला पहना कर आग के हवाले किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद व भारत माता की जय के नारे भी लगाए। इस दौरान मंच के प्रांत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान व उपाध्यक्ष विक्रान्ता सिंह चौहान, देहात जिलाध्यक्ष नंदू कोठारी, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा , अनिल जांगिड़ , भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष यतिन पीपावत , नगर उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह सिसोदिया , राहुल सिंह , प्रवक्ता दिलीप शर्मा ,नगर मंत्री अनिल बंसल, किसन भाटिया, नंद सिंह राठौड़, भगवान भभाणी, भावेश गंगवानी, चेतन सैनी , लक्ष्मीनारायण बंजारा , छगन गुर्जर , विशाल अगनानी , राकेश सांखला ,कुलदीप जोशी, अशोक भभाणी, तेऊराम मंगनानी, शकताराम आदि मौजूद रहे।अचिाल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से चांगगेट पर आतकंवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। जिला संयोजक यश खंडेलवाल, नगर मंत्री निशांत सिंहल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विरेन्द्रसिंह रावत, तनय कुमार, छात्रसंघ अध्यक्ष अर्चित कुमट, पुष्पेन्द्र साहू आदि ने दो मिनट का मौन भी रखा। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चांग गेट पर आतंकवाद का विरोध किया।विभाग अध्यक्ष मुकेश सोनी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि तुरंत ऐसे आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत कुमावत, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद विभाग अध्यक्ष डॉ विवेक शर्मा, जिला अध्यक्ष एडवोकेट रमेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष महावीर कुमावत, जिला मंत्री सतीश गर्ग आदि मौजूद रहे। आदर्श कॉ-ऑपरेटिव बैंक की ओर से आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धाजंलि दी गई।शाखा प्रबन्धक दीपक जैन ने बताया कि दो मिनट का मौन रखा गया।जिला किसान संघ के जिलाध्यक्ष गणपतसिंह मुग्धेश, जिला कोषाध्यक्ष एलआर कुमावत, शाखा अध्यक्ष तेजसिंह रावत ने बैठक कर आतंकवादी हमले की निन्दा की।इसी प्रकार जन जागरण मंच के अध्यक्ष रामसहाय शर्मा, जय जवान भूतपूर्व सैनिक समिति की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखराजसिंह व सूबेदार मेजर खाजू मेहरात, राष्ट्रीय शोषित परिषद के प्रदेशाध्यक्ष बीरम राम भट्ट, सूरज मेघवंशी, सोहनीदेवी, गीता सिंगारिया, आदर्श मुस्लिम फाउन्डेशन ब्यावर अध्यक्ष शेख अजीज मलिक, मोहमद शरीफ, इमरान कुरेशी, नफीश खान ने भी शहीदों को शृद्धाजंलि दी। रास टाउनशीप स्थित बांगड़ पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शृद्धाजंलि दी। इस दौरान सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेन्ट नितिन चौहान, डायरेक्टर राजेश सरकार, प्रिसंीपल कविता बालोटिया आदि मौजूद रहे। विश्व हिन्दू परिषद की ओर से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन उपखंडअधिकारी को सौंपा गया।जिलाध्यक्ष नितेश मोयल, जिला मंत्री सुरेश वैष्णव आदि ने आतंकवाद के खिलाफ सत कार्रवाई की मंाग की।जैन सोश्यल गु्रप स्पार्कल की ओर से मेवाड़ी गेट बाहर शनिवार को शाम चार बजे श्रद्धाजंलि सभा व वृक्षारोपण किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो