script

इन घरेलू नुस्खों से पाएं चमकदार खूबसूरत आंखें

locationजयपुरPublished: Feb 19, 2019 06:20:28 pm

आंखाें की खूबसूरती बनाएं रखने के लिए रूर्इ काे ठंडे दूध में भिगाेकर पांच मिनट के लिए आंखें बंद कर उन पर रख लें

eye care

इन घरेलू नुस्खों से पाएं चमकदार खूबसूरत आंखें

खूबसूरत आंखें जहां आपके व्यक्तित्व काे आकर्षक बनाती है वहीं आपके मनाेबल काे भी दर्शाती हैं।इसलिए जरूरी हाे जाता है कि आंखाें की सही तरीके से देखभाल की जाएं। आइए आज जानते हैं आंखाें काे खूबसूरत आैर चमकदार बनाएं रखने वाले घरेलू नुस्खाें के बारे में :-
– आंखाें की खूबसूरती बनाएं रखने के लिए रूर्इ काे ठंडे दूध में भिगाेकर पांच मिनट के लिए आंखें बंद कर उन पर रख लें। इससे आपकी आंखाें की थकावट दूर हाेगी साथ में प्राकृतिक माॅॅॅइस्चराइजर मिलेगा।
– खीरा आंखाें की थकावट दूर करने में बेहतर काम करता है। खीरे के दाे टुकड़े काटकर पांच मिनट के लिए अपनी आंखाें पर रखें। इससे आंखाें काे आराम मिलेगा साथ ही त्वचा चमकदार बनेगी।
– आलू काटकर 10 मिनट के लिए आखाें पर लगाने से आंखाें के नीचे का कालापन दूर हाेता है।

– गुलाब जल से आंखे धाेने से आखाें की राेशनी बढ़ जाती है। साथ ही त्वचा का रंग बढ़ जाता है।
– रात का साेने से पहले ठंडे पानी से आंखाें सफार्इ करना अच्छा हाेता है। इससे आंखाें काे आराम मिलता है साथ ही अच्छी नींद आती है।
– गाजर आंवला का रस पीना आंखाें की चमक बनाए रखने के लिए बेहद फायदेमंद हाेता है।
– आहार में हरी संब्जियां, फल आैर सूखे मेवाें शामिल करने से आंखाें की खूबसूरती है आैर शक्ति बनी रहती है।

ट्रेंडिंग वीडियो