script

10 लाख की रिश्वत लेने पर पकड़ा गया डीएम का घूसखोर स्टेनो

locationबस्तीPublished: Dec 09, 2018 12:34:34 pm

बस्ती डीएम के स्टेनो ने खायी 10 लाख रुपये की रिश्वत, जांच में आरोप सही पाए जाने पर हुआ सस्पेंड।

Bribe

रिश्वत

बस्ती . यूपी के बस्ती जिले में डीएम राजशेखर ने अपने स्टेनो रमाशंकर पटेल को 10 लाख रुपये घूस लेने के आरोप में निलंबित कर दिया है।रमाशंकर वर्तमान समय में रुधौली तहसील में तैनात है। स्टेनो पर पूर्व डीएम अरविंद सिंह के नाम पर लोगों से अवैध वसूली का आरोप लगा था, जिसकी जांच करायी गयी। जांच रिपोर्ट में आरोप सच पाए गए, जिसके बाद डीएम राजशेखर ने निलम्बन का एक्शन ले लिया।
बताया गया है कि पूर्व डीएम अरविंद सिंह ने रुधौली तहसील में तैनात स्टेनो रमाशंकर पटेल को अपना स्टेनो बनाया था। डीएम ने पद संभालते ही उसका ट्रांसफर रुधौली तहसील कर दिया था। उस पर आरोप लगा कि वह पूर्व डीएम के नाम पर लोगों से अवैध वसूली करता था और रिश्वत लेता था। ठेकेदार ऋषिकेश सिंह से रिश्वत लेने का आरोप लगा और इस माले में शिकायत की गयी, जिसके बाद स्टेनो के खिलाफ जांच शुरू हो गयी। नए डीएम राजशेखर के आने के बाद अब जांच रिपोर्ट मिलने पर उसमें स्टेनो पर लगे आरोप सच पाए गए, जिसके बाद डीएम ने एक्शन लेते हुए उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।
By Satish Srivastava

ट्रेंडिंग वीडियो