scriptब्रेकिंग- दो छात्रसंघ अध्यक्ष व तीन उपाध्यक्ष ने जीत के बाद एनएसयूआई का दामन थामा | Two president and three vice-presidents have aided the NSUI after winn | Patrika News

ब्रेकिंग- दो छात्रसंघ अध्यक्ष व तीन उपाध्यक्ष ने जीत के बाद एनएसयूआई का दामन थामा

locationबस्सीPublished: Sep 12, 2018 10:39:00 pm

Submitted by:

Satya

शाहपुरा कस्बे के बाबा गंगादास राजकीय महिला महाविद्यालय की नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित क्षेत्र में नवनिर्वाचित 5 छात्रसंघ पदाधिकारियों ने जीत के बाद एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण की।

sp

दो छात्रसंघ अध्यक्ष व तीन उपाध्यक्ष ने जीत के बाद एनएसयूआई का दामन थामा

चार कॉलेजों के 5 पदाधिकारियों ने ज्वॉइन की एनएसयूआई

कांग्रेस व एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का अभिनंदन किया

शाहपुरा। शाहपुरा कस्बे के बाबा गंगादास राजकीय महिला महाविद्यालय की नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित क्षेत्र में नवनिर्वाचित 5 छात्रसंघ पदाधिकारियों ने जीत के बाद बुधवार को एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण की। शाहपुरा, चिमनपुरा व मनोहरपुर की 4 कॉलेजों के नवनिर्वाचित दो छात्रसंघ अध्यक्ष व तीन उपाध्यक्ष ने शाहपुरा कस्बे के डाक बंगला परिसर में आयोजित कार्यक्रम में एनएसयूआई की सदस्यता ली। पीसीसी सदस्य आलोक बेनीवाल व पंचायत समिति प्रधान नंदलाल गोठवाल और अन्य कांग्रेस व एनएसयूआई पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों का माल्यार्पण व मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया और सदस्यता ग्रहण कराने के बाद प्रमाणपत्र सौंपे। इस मौके पर महिला कॉलेज की अध्यक्ष मनीषा गुर्जर, उपाध्यक्ष मोनिका पलसानिया, कृष्णा पीजी महाविद्यालय मनोहरपुर के अध्यक्ष सुभाष यादव, चिमनपुरा के बीएनडी कला कॉलेज के उपाध्यक्ष विकास गोठवाल व बीबीडी कॉलेज चिमनपुरा के उपाध्यक्ष मनोज सैनी ने एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण की।
कई पदाधिकारी रहे मौजूद

इस दौरान एनएसयूआई के जिला महासचिव लालचंद जाट, नगरपालिका के नेता प्रतिपक्ष रामावतार गुर्जर, पार्षद मीना सैनी, पूरणमल सामोता, विपिन बिहारी सैनी व पार्षद असलम खान, गोपाल गुर्जर, नृसिंहलाल कपूरिया, यूथ कांग्रेस के विधानसभा उपाध्यक्ष राजेश मंडोवरा, यूथ कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष श्ंाकरलाल यादव, इन्द्राज पलसानिया, पंचायत समिति सदस्य परसाराम जाट, चिमनपुरा कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष अनिल निठारवाल व ममता जाट, अनिल सैन, दीपक मालाकार, रामकुवांर पलसानिया, घनश्याम स्वामी, जयराम बड़बड़वाल समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस व एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों का अभिनंदन किया।

बिना पैनल लड़े थे चुनाव

उल्लेखनीय है कि शाहपुरा क्षेत्र के कॉलेजों में लगभग सभी छात्रसंघ प्रत्याशी हर बार की तरह इस बार भी बिना पैनल के चुनाव लड़े थे। जिसमें जीत के बाद 5 पदाधिकारियों ने एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण कर ली। शेष पदाधिकारियों ने अभी किसी संगठन की सदस्यता नहीं ली। यहां जीत के बाद अक् सर कुछ पदाधिकारी संगठनों की सदस्यता ग्रहण कर लेते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो