scriptRajasthan Chunav 2018 Live: मतदान बूथ पर बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं का बारातियों की तरह स्वागत, मदद के लिए वॉलिंटियर्स तैनात | Rajasthan Chunav 2018 Live: Voting in Jaipur Rural Live Updates | Patrika News

Rajasthan Chunav 2018 Live: मतदान बूथ पर बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं का बारातियों की तरह स्वागत, मदद के लिए वॉलिंटियर्स तैनात

locationबस्सीPublished: Dec 07, 2018 11:00:50 am

Submitted by:

vinod sharma

Rajasthan ELection Live: मतदान केन्द्र पर दिव्यांग मतदाता को व्हीलचेयर से मतदान करवाने ला रहे है स्काउट

Rajasthan Assembly Election 2018

मतदान बूथ पर बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं का बारातियों की तरह स्वागत, मदद के लिए वॉलिंटियर्स तैनात

जयपुर ग्रामीण। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा चुनावों में इस बार दिव्यांग, सीनियर सिटीजन व महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर विधानसभा क्षेत्र मेंं आदर्श मतदान केन्द्र बनाए है। केन्द्रों को प्रशासन ने दुल्हन की तरह सजाया है। मतदान केन्द्रों में प्रवेश करते ही कालीन बिछी मिली और दीवारों पर फूलों की सजावट और गुब्बारे नजर आएं। मतदाताओं के बैठने के लिए अलग से वेटिंग रूम बनाया है। वेटिंग रूम को भी फूलों से सजाया हैैं। मतदाताओं को पेयजल, छाया, रैम्प, शौचालय सहित सभी तरह की विशेष सुविधाएं है।
READ MORE: Rajasthan Chunav 2018 Live Update in Hindi

बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं का बारातियों की तरह स्वागत
मतदान केन्द्रों पर बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं का बारातियों की तरह से स्वागत किया गया। मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए यहां वॉलिंटियर्स तैनात है। वॉलिंटियर्स सीनियर सिटीजन व दिव्यांग मतदाताओं को मतदान बूथ तक पहुंचाकर उनकी मदद कर रहे है। दिव्यांग मतदाताओं को लाने व ले जाने और व्हीलचेयर सहित कई व्यवस्थाएं प्रशासन की ओर की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो