scriptराजस्थान में JCB से बनेगा 515 क्विंटल चूरमा, थ्रेसर मशीन से होगी पिसाई, देखें तस्वीरें | Patrika News
बस्सी

राजस्थान में JCB से बनेगा 515 क्विंटल चूरमा, थ्रेसर मशीन से होगी पिसाई, देखें तस्वीरें

5 Photos
3 months ago
1/5

कोटपूतली बहरोड़ जिले की ग्राम पंचायत कल्याणपुरा कलां के कुहाडा गांव की पहाड़ी पर स्थित छापाला भैरूजी मंदिर का 15वां वार्षिकोत्सव 30 जनवरी को मनाया जाएगा।

2/5

लक्खी मेले को लेकर ग्रामीण जन सहयोग से पिछले एक माह से तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस बार करीब 100 ग्रामीण 200 मीटर लंबे जगरे में बाटे सेकने में लगे हुए हैं। जिससे 515 क्विंटल की प्रसादी बनाई जा रही है।

3/5

पूर्व में यहां पर 350 क्विंटल चूरमे का भोग लगाया गया था। इस बार प्रसादी की मात्रा को बढ़ाया गया है।

4/5

21 स्कूलों के 5 हजार वॉलिंटियर, 3 हजार पुरुष कार्यकर्ता, 500 महिला स्वयंसेवक इस दौरान सेवाएं देंगे।

5/5

515 क्विंटल प्रसादी में इनका उपयोग
125 क्विंटल आटा, 65 क्विंटल सूजी, 25 क्विंटल देसी घी, 90 क्विंटल चीनी, 17 क्विंटल मावा, 3 क्विंटल काजू, 3 क्विंटल बादाम, 3 क्विंटल किशमिश, 3 क्विंटल मिश्री कटिंग, 3 क्विंटल खोपरा, 50 क्विंटल दूध से प्रसादी तैयार की जाएगी। वहीं इसके साथ ही श्रद्धालुओं को 70 क्विंटल दही परोसा जाएगा।

loksabha entry point
newsletter

Akshita Deora

अक्षिता देवड़ा मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट वर्तमान में राजस्थान डिजिटल डेस्क पर कार्यरत हैं। कंटेट राइटर के तौर पर 2019 में फ्रीलेंसिंग से शुरू किया था और 2022 में पत्रकारिता के विश्वसनीय संस्थान राजस्थान पत्रिका से जुड़कर डिजिटल डेस्क पर खबरें प्रकाशित कर रही है। पत्रकारिता पुरस्कार-2023 में डिजिटल मीडिया में श्रेष्ठ प्रदर्शन में प्रथम वर्ग में रहने पर इन्हें पंडित झाबरमल शर्मा पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। नई-नई चीजों को सीखने की शौकीन है और सीखने-समझने का क्रम लगातार जारी है।
अगली गैलरी
next
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.