scriptजयपुर ग्रामीण : योग से पूरी दुनिया में भारत की नई पहचान बनी | Jaipur Rural : Yoga has made India's new identity all over the worl | Patrika News
बस्सी

जयपुर ग्रामीण : योग से पूरी दुनिया में भारत की नई पहचान बनी

-अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर शाहपुरा में निकाली जागरूकता रैली

बस्सीJun 14, 2019 / 08:29 pm

Satya

sp

जयपुर ग्रामीण : योग से पूरी दुनिया में भारत की नई पहचान बनी

शाहपुरा।

21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। प्रशासन ने इसकी तैयारियां अभी से शुरू कर दी है। शाहपुरा में मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर शुक्रवार को कस्बे में योग जागरुकता रैली निकाली गई।

जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों व अन्य लोगों ने उत्साह से भाग लेकर आमजन को जागरुक कियार। रैली को विकास अधिकारी शाहपुरा सत्यनारायण सैनी, आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉक्टर शंकर लाल शर्मा, नोडल अधिकारी डॉ. रामावतार शर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष रविश खटाणा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष बंशीधर सैनी, क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक मंगल व खंडेलवाल इंफोटेक के निदेशक परमानंद शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली कस्बे के खंडेलवाल इंफोटेक से रवाना होकर पीपली तिराहा व न्यू बस स्टैण्ड होते हुए कृषि मण्डी से घूमकर वापस कॉलोनी में पहुंची। इस दौरान विद्यार्थी योग जागरुकता से संबंधित बैनर, पोस्टर हाथों में लेकर चल रहे थे।
कई असाध्य रोगों की दवा है योग


इस दौरान विकास अधिकारी ने कहा कि योग जीवन जीने का तरीका है। योग से तन व मन स्वस्थ रहता है। योग को हम किसी दायरे में नहीं बांध सकते। आयुर्वेद विभाग में उपनिदेशक डॉ शंकर लाल शर्मा ने कहा कि योग के जरिए भारत की पूरी दुनिया में एक नई पहचान बनी है।

नोडल अधिकारी डॉ. रामावतार शर्मा ने कहा कि योग सिर्फ 21 जून को ही नहीं मनाया जाना चाहिए, बल्कि योग को प्रत्येक व्यक्ति को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए और नियमित योग करना चाहिए। नगर पालिका उपाध्यक्ष खटाना व नगर कांग्रेस अध्यक्ष सैनी ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए सभी लोगों को योग करना चाहिए।
क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक मंगल व खंडेलवाल इन्फोटेक के निदेशक परमानंद शर्मा ने कहा कि योग से कई तरह के असाध्य रोग भी दूर होते है। इसलिए नियमित योग करना चाहिए। इस दौरान श्याम सुन्दरराज जोशी, सूरजमल बुनकर, मुरारीलाल गुर्जर, सुरेन्द्र टेलर, बंटी कुमावत, अनुष्का मिश्रा, संदीप, अभिषेक, संजय समेत कई लोग मौजूद थे। संस्था सचिव पुष्पा शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
17 जून से योग शिविर आयोजित

परमानंद शर्मा ने बताया कि योग दिवस से पहले 17 जून से पांच दिवसीय पूर्व अभ्यास योग शिविर कस्बे के महाराजा गार्डन में आयोजित होगा। जिसमें योगाचार्य स्वामी अर्जुन देव महाराज योग सिखाएंगे। इसके बाद 21 जून को कस्बे के नोडल केन्द्र श्री कल्याण सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय योग शिविर आयोजित होगा।

Home / Bassi / जयपुर ग्रामीण : योग से पूरी दुनिया में भारत की नई पहचान बनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो