scriptहादसे में घायल व्यक्ति ने उपचार के दौरान तोड़ा दम, मचा कोहराम | Injured person died during treatment in Kotkhavda | Patrika News
बस्सी

हादसे में घायल व्यक्ति ने उपचार के दौरान तोड़ा दम, मचा कोहराम

कोटखावदा तहसील क्षेत्र के ग्राम विमलपुरा निवासी एक व्यक्ति पिछले दिनों दुर्घटना में घायल हो गया था। जिसने उपचार के दौरान शुक्रवार रात दम तोड़ दिया। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

बस्सीApr 14, 2024 / 03:02 pm

Kamlesh Sharma

Injured person died during treatment in Kotkhavda

कोटखावदा तहसील क्षेत्र के ग्राम विमलपुरा निवासी एक व्यक्ति पिछले दिनों दुर्घटना में घायल हो गया था। जिसने उपचार के दौरान शुक्रवार रात दम तोड़ दिया। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

कोटखावदा तहसील क्षेत्र के ग्राम विमलपुरा निवासी एक व्यक्ति पिछले दिनों दुर्घटना में घायल हो गया था। जिसने उपचार के दौरान शुक्रवार रात दम तोड़ दिया। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही व तेज गति से वाहन चलाते हुए दुर्घटना करने का मामला दर्ज हुआ है।

थानाधिकारी अब्दुल वहीद ने बताया कि गोपाल लाल मीना निवासी विमलपुरा ढाणी खेड़ावाली ने मामला दर्ज करवाया है कि उसका पुत्र राम प्रसाद मीना (32) मोटरसाइकिल से 9 अप्रेल को तूंगा से घर आ रहा था। रात करीब 9 बजे कुशलपुरा गांव के सरकारी स्कूल के पास पहुंचा तो पीछे से एक मोटरसाइकिल चालक ने तेज गति में लापरवाही पूर्वक चलाते हुए पुत्र की मोटरसाइकिल के पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

जिसको इलाज के लिए जयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 12 अप्रेल को उसकी मृत्यु हो गई। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शनिवार को परिजनों को सुपुर्द कर दिया। वहीं शव के घर पहुंचते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। वहीं परिजनों के रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के दो बेटियां हैं। जिनमें एक तीन साल की और दूसरी 18 माह की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो