script

राजस्थान को अग्रणी प्रदेश बनाना है, बीमारू नहीं : राजे

locationबस्सीPublished: Sep 22, 2018 07:41:26 pm

Submitted by:

Arun sharma

कोटपूतली के एलबीएस कॉलेज ग्राउंड में हुई आमसभा : हम 36 कोम को साथ लेकर चलेंगे और प्रदेश के विकास में पैसों की कभी कमी नहीं आने देंगे : राजे

cm-vasundhara-gaurav-yatra-in-kotputli-jaipur

राजस्थान को अग्रणी प्रदेश बनाना है, बीमारू नहीं : राजे

अरुण शर्मा/दिनेश मोरिजावाला/रमाकांत शर्मा
कोटपूतली(जयपुर)। राजस्थान को अग्रणी प्रदेश बनाना है बीमारू नहीं। पांच साल में भाजपा सरकार ने विकास में कभी भेदभाव नहीं किया। गौरव यात्रा के तहत शनिवार को कोटपूतली के एलबीएस कॉलेज ग्राउंड में हुई आम सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि हम 36 कोम को साथ लेकर चलेंगे और प्रदेश के विकास में पैसों की कभी कमी नहीं आने देंगे। भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राजे ने कहा कि भाजपा राज में हमने भ्रष्टाचार का स्कोप खत्म कर दिया। करीब 26 मिनट के भाषण के दौरान सीएम ने महिलाओं से लेकर किसान, युवा, सैनिक हर वर्ग के विकास की बात की।
कोटपूतली वीर भूमि
राजे ने कोटपूतली को वीरों की बताते हुए नमन किया। उन्होंने कहा कि कोटपूतली के कई युवाओं ने देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए बलिदान दिया है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए सैनिकों के प्रति सम्मान की बात कही।
विकास की बात
राजे ने कहा कोटपूतली में भाजपा का विधायक नहीं है लेकिन हमने विकास में कोई भेदभाव नहीं किया। हर वर्ग को योजनाओं का पूरा लाभ दिया। उन्होंने कहा कि कोटपूतली में करोड़ों रुपए के विकास कार्य हुए हैं। पांच साल में बिजली के दाम नहीं बढ़े। भाजपा के शासन में 314 करोड़ की लगात से कोटपूतली-नीमकाथाना, 200 करोड़ से कोटपूतली-किशनगढ़-कुचामन, 80 करोड़ की नई सड़कें, 50 करोड़ लागत से विराटनगर वाया बडऩगर कोटपूतली, 25 करोड़ की लागत से कोटपूतली-सीकर सीमा को जोडऩे वाले सड़कों का निर्माण एवं चौड़ाईकरण कार्य हुए हैं।
बेटियों के लिए योजनाएं
राजे ने कहा कोटपूतली क्षेत्र में 43 स्कूल क्रमोन्त किए गए हैं। बेटियों के लिए राजश्री योजना, बालिकाओं को लेपटॉप, स्कूटी, साइकिल बांटी है। महिलाओं को घर की मुखिया बनाने के लिए भामाशाह योजना के तहत सरकारी योजनाओं के लिए तहत मिलने वाली राशि अब महिलाओं के सीधे बैंक खाते में जमा हो रही है।
भ्रष्टाचार का कोई स्कोप नहीं
राजे ने कहा भाजपा के पांच साल के शासन में हमने भ्रष्टाचार का स्कोप खत्म कर दिया अब नीचे से उपर तक कहीं भ्रष्टाचार नहीं है। योजना का पैसा भी सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंचाने की व्यवस्था है। राशन की दुकान तक की कालाबाजारी खत्म हो गई। भ्रष्टाचार का कहीं स्कोप नहीं है।
बेटियों की सुरक्षा
राजे ने कहा कि बेटियों पर किसी ने आंख उठाने की कोशिश की तो उस पर सख्त कार्रवाही होगी। कुछ मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि बलात्कार के कई मामलों में कम समय में आरोपियों को सख्त सजा दिलवाई है। बलात्कार के आरोपियों को फांसी की सजा दिलवाएंगे। उन्होंने दिल्ली के निर्भया कांड का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा।
किसानों की बात
किसानों की परेशानी को समझते हुए पेट्रोल डीजल के दामों में देश में सबसे ज्यादा ढाई रुपए कम किए हैं। किसानों के कर्ज माफ किए हैं।

युवा व रोजगार की बात
राजे ने कहा कि हमने राज्य में शैक्षणिक स्तर को मजबूत करने के लिए शिक्षकों की भर्तियां की हैं। वर्तमान में शिक्षकों के केवल 2 प्रतिशत पद रिक्त हैं। पांच साल में 86 प्रतिशत शिक्षकों की भर्तियां हुई हैं। इससे युवाओं को रोजगार मिला है और शिक्षा का स्तर सुधरा है। 15 लाख युवा आईटी सैक्टर से जोड़ा है। प्रधानमंत्री की मुद्रा योजना से 44 लाख युवाओं को जोड़कर प्रोत्साहन दिया गया है। राजे ने कहा कि पिछले पचास साल में ऐसे विकास कार्य होते तो राजस्थान कभी बीमारु राज्य नहीं होता।
टिकट में नहीं चलेगी जात-पात
सीएम ने अपने संबोधन में विधानसभा के टिकट की बात भी साफ कर दी। उन्होंने कहा कि टिकट का पैमाना जातिगत या कौन-कितने आदमी लाया यह नहीं होगा। सर्वे के आधार पर ही योग्य दावेदार को पार्टी उम्मीदवार बनाएगी। हमारे लिए 36 कोम बराबर है। ऐसे लोग चाहिए जो राजस्थान को अग्रणी बनाने में मदद करें।
कौशल को दी चॉकलेट
सभा के दौरान के दौरान लाभार्थियों से भी मिली। दो साल के कौशल जिसका दिल का ऑपरेशन करवाया गया था तथा दो वर्षीय मनीष से मिली। इस दौरन उन्होंने कौशल को चॉकलेट दी।

ट्रेंडिंग वीडियो