script

चेंजमेकर महाअभियान: विकास के मुद्दों पर चर्चा, बताए सुझाव

locationबस्सीPublished: Sep 21, 2018 10:42:38 pm

राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर महाअभियान के तहत जन एजेंडा 2018-2023 को लेकर शाहपुरा कस्बे में बैठक आयोजित हुई। बैठक में हर आयु-वर्ग व समूह के लोगों ने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए कई मुद्दे व प्राथमिकताएं रखी।

sp

चेंजमेकर महाअभियान: विकास के मुद्दों पर चर्चा, बताए सुझाव

-स्वच्छ छवि व जनता से जुड़ाव वाला बने प्रत्याशी

-पत्रिका की ओर से जन एजेंडा 2018-2023 को लेकर बैठक आयोजित

शाहपुरा। राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर महाअभियान के तहत जन एजेंडा 2018-2023 को लेकर शाहपुरा कस्बे के गुलाबी मार्केट स्थित एसजेएम इंफोटेक इंस्टीट्यूट में बैठक आयोजित हुई। बैठक में चेंजमेकर और वॉलंटियर्स के अलावा भाजपा व कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी, छात्रसंघ पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापारी, महिला और युवाओं ने हिस्सा लिया। इसमें हर आयु-वर्ग, समूह के लोगों ने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए कई मुद्दे व प्राथमिकताएं रखी। इसमें जातिवाद, क्षेत्रवाद से हटकर जनहित में स्वच्छ छवि वाले व्यक्ति को प्रत्याशी बनाए जाने की बात सामने आई। इसमें लोगों ने स्वच्छ राजनीति के लिए योग्य उम्मीदवार को चुनने का भी संकल्प लिया।

बैठक में चेंजमेकर एवं बैठक को-ऑर्डिनेटर एवं आरएसएस के कैलाशचंद शर्मा ने बैठक की शुरुआत करते हुए कहा कि पत्रिका के इस महाभियान से लोगों में जागरूकता आ रही है। चेंजमेकर राजेश मंडोवरा ने कहा कि जनता के सुख-दुख में सहभागीदारी निभाने वाले व्यक्ति को ही प्रत्याशी बनाया जाए। साथ ही उन्होंने कस्बे में महिला शौचालय की जरूरत बताई और यातायात व पार्किंग की समस्या का मुद्दा उठाया। यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण व्यास और विजय तांबी ने जनता के हितों को ध्यान में रखने वाले प्रत्याशी को मतदान करने के लिए कहा। उन्होंने पत्रिका को साधुवाद देते हुए चेंजमेकर महाअभियान की सराहना की। उन्होंने चेंजमेकर महाअभियान की सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छ राजनीति लाने में चेंजमेकर अभियान मील का पत्थर साबित होगा। पार्षद किरण शर्मा ने कहा कि पत्रिका का महाभियान लोगों में जागरूकता ला रहा है। आने वाले समय में राजनीति में काफी बदलाव आएगा। प्रबुद्धजन मनोहर मामोडिया ने स्वच्छ छवि के प्रत्याशी को चुनने पर जोर दिया।
महिलाओं के मुद्दे उठाए


कस्बे के राजकीय महिला कॉलेज की छात्रा मानसी शर्मा ने बैठक के दौरान महिलाओं से जुड़े मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा कि छात्राओं की सुरक्षा के लिए महिला कॉलेज के सामने सादा वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात होने चाहिए। लोगों को घूमने के लिए पार्क की आवश्यकता भी जताई। मानसी ने कहा कि जयपुर तिराहे पर किलर पॉइंट का भी समाधान होना चाहिए। यहां बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए रेड लाइट या फ्लाईओवर का निर्माण होना चाहिए। जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके। ममता पलसानिया ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से लोगों में जागरुकता आएगी। इससे स्वच्छ छवि के लोगों को आगे आने का मौका मिल सकेगा। इनके अलावा भोलाराम, पूरणमल बुनकर, अल्पेश पलसानिया व लालचंद ने कहा कि स्वच्छ छवि वाले व्यक्ति को ही टिकट मिलना चाहिए। जो प्रत्याशी हमेशा जनता से जुड़ा रहे और उनके सुख-दुख में भागीदारी निभाएगा, उसी को चुना जाएगा।
सभी वर्गों के लोग रहे मौजूद

बैठक में चेंजमेकर इन्द्रराज पलसानिया, वॉलंटियर्स धर्मपाल यादव, विक्रम कसाणा, संदीप मीणा, गोविन्दसिंह, संजय भट्ट, शीला खंडेलवाल, मेघराज, मुकेश कुमार, धर्मेन्द शर्मा, मनोज कुमार, सीताराम यादव, सतीश कुमार, किशन सामोता, विमल वर्मा, सुरेश सैनी, मुकेश धोबी, बृजेश जेवरिया, धर्मपाल लाहोरा, मनोहरलाल, मदनलाल सैनी, गणेश खंडेलवाल, वसीम अकरम, संतोष सैनी, लोकेश सैनी, कृष्ण कुमार शर्मा, कैलाश खांडल, रविन्द्र शर्मा, प्रकाश जाट समेत कई लोग मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो