scriptजनता में गुस्सा….लोग बोले बात नहीं, अब सिर्फ बदला चाहिए | Angry in the public .... people do not talk, now should just be change | Patrika News

जनता में गुस्सा….लोग बोले बात नहीं, अब सिर्फ बदला चाहिए

locationबस्सीPublished: Feb 17, 2019 04:25:52 pm

Submitted by:

Satya

 
-देश के सपूतों को नम आंखों से दी श्रद्धांजलि….कहीं बाजार बंद, तो कहीं आक्रोश रैली
 

sp

जनता में गुस्सा….लोग बोले बात नहीं, अब सिर्फ बदला चाहिए

शाहपुरा।

पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में क्षेत्र की जनता में आक्रोश है। शहीद रोहिताश के गांव गोविंदपुरा में तो जबरदस्त गुस्सा है। गांव के लोग बोले सरकार को आतंकवादियों की कायराना हरकत के लिए अब सरकार को मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए। अब बाल नहीं, सिर्फ बदला चाहिए।
इधर, शाहपुरा कस्बा समेत इलाके में जगह जगह शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। शाहपुरा में रणवीर सेवा समिति के कार्यकर्ताओं व आमजन ने समिति अध्यक्ष विजय चौहान के नेतृत्व में आक्रोश रैली निकाली। इस दौरान लोगों ने कहा कि सरकार को अब आरपार की लड़ाई लड़कर पाक की इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए।
रैली समिति कार्यालय के सामने से शुरू होकर मैंन चौपड़ होते गंगा मार्केट से दिल्ली रोड होते हुए थाने तक पहुंची। इस दौरान लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखा गया। लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तान तेरी अब खैर नहीं, वीर शहीद अमर रहे के नारे लगाए। समिति महामंत्री रोहिताश भडाणा, छात्रनेता पुष्पेन्द्र मीणा व दी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन जोशी ने कहा कि पाकिस्तान की कायराना हरकत का मोदी सरकार को जवाब देना होगा। अन्यथा देश कभी माफ नहीं करेगा। अब सरकार को ईंट का जवाब पत्थर से देना चाहिए। कार्यकर्ताओं ने पीपली तिराहे पर पाकिस्तान का पुतला भी फूंका।
घर में घुसकर बदला लें बदला


इसी प्रकार शाहपुरा के राजकीय अस्पताल परिसर में भी पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर आंतकी हमले में शहीद जवानों को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश शर्मा के नेतृत्व में शहीदों को मोमबत्ती जलाकर एवं पुष्प अर्पित करके श्रद्वांजलि दी। प्रदेश उपाध्यक्ष शर्मा ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि सरकार को आंतकियों के घर में घुसकर इसका बदला लेना चाहिए। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्वांजली अर्पित की। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता रूपेश कौशिक, गोपिचन्द जांगिड, एडवोकेट पवन शर्मा, श्रीराम पलसानिया, संदीप पलसानिया, धनश्याम शर्मा समेेेेेेत कई लोग मौजूद थे।

चौपड़ में भी दी श्रद्धांजलि


इसी प्रकार कस्बे की मुख्य चौपड में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान राम नाम संकीर्तन व केंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान श्यामसुन्दरराज जोशी, प्रवीण व्यास, उमेश शर्मा, सन्तोष मामोडिय़ा, विजय चौहान, पार्षद रामवतार गुर्जर, पार्षद विपिन बिहारी सैनी, वाईस चैयरमैन रविश खटाणा, मधुसदन दीवान, पूर्व पार्षद रमेश मंहत समेत कई लोग मौजूद रहे।

केंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि


ग्राम पंचायत नाथावाला में बस स्टैंड पर नाथावाला हनुमान जी के मंदिर के पास शनिवार को लोगों ने कैंडल जलाकर व 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान लक्ष्मण प्रसाद जोशी, श्रवण लाल मीणा, महेंद्र कुमार शर्मा, संजय सैनी, पूरणमल बुनकर, सुरेंद्र मीणा, छाजू राम बुनकर, उपसरपंच अर्जुन लाल मीणा, रामचंद्र कुमावत समेत कई लोग मौजूद थे। इसी प्रकार ग्राम देवन में भारतीय जाट महसभा शाहपुरा के अध्यक्ष राजेश देवन्दा के नेतृत्व में युवाओं ने देा मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर अभिषेक देवन्दा, मनीष कुमार, रमेश अग्रवाल, जगदीश, अनिल शर्मा समेत कई लोग मौजूद थे।

व्यापारियों ने पुतला फूंका


इसके अलावा शाहपुरा ग्रेनाईट फैक्टी में व्यापारियों ने पाकिस्तान का पुतला जलाया। डाक बंगला परिसर में विहिप, आरएसएस शिक्षक संघ, बजरंगदल समेत कई सामाजिक संगठनों की ओर भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। इस दौरान चैयरमैन रजनी पारीक, विहिप के केदारमल टांक, पार्षद गुड्डू सैनी, धोलाराम सैनी, जयराम जाट, संदीप जोशी, महेन्द्र जीजवाडिया समेत कई लोग मौजूद थे। इसी प्रकार सहारा इण्डिया परिवार के सेक्टर कार्यालय में सेक्टर प्रमुख सीताराम शर्मा के नेतृत्व में श्रद्वाजंली दी।
इसी प्रकार कस्बे में गिरधर कॉम्पलेक्स के सामने जिला कांग्रेस महासचिव बाबूलाल ताखर व भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रकाश गठाला के नेतृत्व में मोमबत्ती जलाकर व 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान लोगों ने सरकार से पाकिस्तान से इस कायराना हरकत का जवाब देने की मांग की। इस मौके पर शिवपाल गुर्जर, कमलेश ढबास, दिनेश ढबास, पुरण समोसा, पप्पु सामोता, शंकर हरीतवाल, कैलाश ढबास, मालीराम ढबास, एयू बैंक के रीजनल मैनेजर मनोज पलसानिया समेत कई लोग मौजूद थे।

हमले के विरोध में साईवाड़ के बाजार रहे बंद, जताया आक्रोश, रैली निकाली

आतंकवाद के विरोध में साईवाड़ के बाजार रहे बंद, जताया आक्रोश, रैली निकालीसाईवाड़। साईवाड़ कस्बे में दुकानदारो ने शनिवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर तथा ग्रामीणों ने रैली निकालकर आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश जताया। सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामगोपाल त्रिवेदी के नेतृत्व में लोगों ने रैली निकाली तथा पुलवामा में शहीदों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। युवाओं और दुकानदारों की ओर से गांव में रैली निकाल कर पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए तथा पुतला फूंका। इसी प्रकार ग्राम बाडीजोडी में भी लोगों ने बाजार बंद कर व रैली निकालकर आक्रोश जताया और शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित की। इसके बाद शाम को मुख्य चौपाल पर कैंडल मार्च निकाला।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो