scriptचक्रवाती तूफान से 300 घरों-दुकानों में घुसा पानी | Water entered 300 houses and shops due to cyclonic storm | Patrika News
बाड़मेर

चक्रवाती तूफान से 300 घरों-दुकानों में घुसा पानी

चौहटन. बिपरजॉय चक्रवाती तूफान से चौहटन क्षेत्र में 200 घरों और 80 दुकानों पर पानी घुस गया। 40 से अधिक सड़कों से डामर ही गायब हो गया। शनिवार को बारिश का दौर खत्म होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
चक्रवाती बारिश के चार घंटे बाद ही हर गली मोहल्लों में पानी भर गया। नतीजा, बरसाती नालों का पानी घरों में घुसने लगा। राहत और मदद की पुकार शुरू हो गई। दो बजे से चार बजे तक हुई ताबड़तोड़ बरसात से चारों तरफ पानी ही पानी हो गया।

बाड़मेरJun 19, 2023 / 07:20 pm

ओमप्रकाश माली

चौहटन में चक्रवाती तुफान के बाद घर में आए पानी व कीचड को साफ करते हुए।

चौहटन में चक्रवाती तुफान के बाद घर में आए पानी व कीचड को साफ करते हुए।

चीफलनाडी पानी से लबालब, चालीस से अधिक सड़कें पूरी बिखरी
चक्रवाती तूफान से 300 घरों-दुकानों में घुसा पानी

चौहटन. बिपरजॉय चक्रवाती तूफान से चौहटन क्षेत्र में 200 घरों और 80 दुकानों पर पानी घुस गया। 40 से अधिक सड़कों से डामर ही गायब हो गया। शनिवार को बारिश का दौर खत्म होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
चक्रवाती बारिश के चार घंटे बाद ही हर गली मोहल्लों में पानी भर गया। नतीजा, बरसाती नालों का पानी घरों में घुसने लगा। राहत और मदद की पुकार शुरू हो गई। दो बजे से चार बजे तक हुई ताबड़तोड़ बरसात से चारों तरफ पानी ही पानी हो गया।
ऐसे मिली राहत

जल भराव वाले निचले इलाकों में अथाह पानी भर जाने के बाद प्रशासन ने जेसीबी मशीनों से अवरोध तोड़कर पानी की निकासी शुरू करवाई। संकडे मार्ग तथा पानी की आवक अधिक होने के कारण देर रात बाद एवं कुछ स्थानों पर रविवार सवेरे तक पानी की पूर्ण निकासी हो गई, निकासी होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
2 सौ से अधिक घरों में पानी का भराव

कस्बे के सुन्दर नगर व बांकलसर बस्ती में करीब दो सौ से अधिक घरों में पानी घुस गया। घरों में पानी घुसने से वह टांकों में भर गया। घरों में पानी भर जाने से टांकों का पानी गंदा हो गया, वहीं फ्रीज, पलंग, बिस्तर, बेड, अनाज, रसोई का सामान खराब हो गया। एक आंकलन के मुताबिक घरों में पानी घुस जाने से प्रत्येक परिवार को 5 से लेकर पच्चीस हजार रुपए का नुकसान हो गया।
80 दुकानों में घुसा पानी

सड़कों पानी के तेज बहाव के दौरान बरसात का पानी 80 से अधिक दुकानों और गोदामों में घुस गया। जहां किराणा, कॉस्मेटिक, खाद्य वस्तुएं, हैंडीक्राफ्ट, घी तेल, कपड़ा, परचून आदि का सामान पानी में भीगने से खराब हो गया। चौहटन के बायपास मार्ग, सरूपे का तला मार्ग, गोलियार मार्ग, दर्जियों का तला, बूठ राठौड़ान, बावड़ी कला, वीरात्रा माता मंदिर मार्ग, वेरमाता मंदिर मार्ग सहित कई गांवों और ढाणियों को जोडऩे वाली सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई है। इन जगहों पर कई सड़कें पूरी तरह बिखर गई। सड़कों के नीचे से मिट्टी खिसक जाने से बड़े गड्डे बन गए। चौहटन कस्बे में गली मोहल्लों में बनी एक दर्जन से अधिक सड़कें पानी के बहाव में टूट गई है। इसके अलावा 150 से अधिक विद्युत पोल धरशाई हुए तथा आगोर क्षेत्र में चार छोटे बांध टूट गए। वरात्रा में सराय की पिछवाड़े की दीवरें गिर गई।
चीफलनाडी लबालब

चौहटन के निकट सैकड़ों साल पुरानी चीफलनाडी पानी से लबालब हो गई है, एक किलोमीटर परिधि में बना केचमेंट (आगोर) भी पानी से भर गया है। वर्षो पहले यह नाडी आसपास के दर्जनों गांवों और सैकड़ों ढाणियों के लोगों की प्यास बुझाती थी लेकिन अब पानी की सहज उपलब्धता के कारण नाडी का पानी पीने के काम नहीं लिया जाता। हालांकि यह पानी अब वर्ष भर तक पशुधन की प्यास बुझाएगा वहीं इस नाडी में अत्यधिक जल भराव के कारण भूजल का स्तर बढ़ेगा जिससे आसपास के क्षेत्रों में नलकूप और हेण्डपम्प के जरिये मिलने वाला पानी लगातार मिल सकेगा।

Hindi News/ Barmer / चक्रवाती तूफान से 300 घरों-दुकानों में घुसा पानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो