scriptचरित्रवान व्यक्ति ही समाज व देश का रक्षक | The protector of the society and the country | Patrika News
बाड़मेर

चरित्रवान व्यक्ति ही समाज व देश का रक्षक

बाड़मेर-जैसलमेर राजपूत प्रवासी सम्मेलन

बाड़मेरNov 11, 2018 / 10:27 pm

Dilip dave

चरित्रवान व्यक्ति ही समाज व देश का रक्षक

चरित्रवान व्यक्ति ही समाज व देश का रक्षक

बाड़मेर पत्रिका
बाड़मेर-जैसलमेर राजपूत प्रवासी संगठन का चतुर्थ दीपावली स्नेह मिलन समारोह रविवार को स्थानीय राणी रूपादे संस्थान में सम्पन्न हुआ। समारोह में महंत गोरखनाथ ने शुभ आशीष देते हुए कहा कि सभी प्रवासियों की मनोकामना सफल हो। शुद्ध काम अच्छे कर्म के साथ करते रहना।
शिक्षाविद् कमलसिंह चूली ने कहा कि जिस विषय पर चिंतन कर रहे हंै, वह अतिआवश्यक है। एक रथ के दो पहिए हैं इनकी गति समान होगी तभी समाज आगे बढ़ पाएगा। हमेशा इच्छा शक्ति मजबूत रखें। संसार में जो जाग रहा है, वही सब कुछ कर पाता है। चरित्रवान ही देश व समाज की रक्षा कर सकता है। वर्तमान में परिस्थितियां बदल चुकी हैं। अब समाज का युवा ही भविष्य है।
रावत त्रिभुवनसिंह ने कहा कि देश-प्रदेश में व्यवसाय करने से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। व्यवसाय के साथ शिक्षा जरूरी है। परिस्थितियों का हमेशा सामना करना होगा। चैतन्यराजसिंह ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही। प्रवासी संगठन संरक्षक नारायणसिंह कपूरड़ी ने राणी रुपादे महिला शिक्षण संस्थान बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही महिला छात्रावास का निर्माण कर बालिका शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा। पृथ्वीसिंह रामदेरिया, स्वरूपसिंह खारा, हीरसिंह रणधा, विक्रमादित्यसिंह चाडी, प्रवीणसिंह आगोर सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया। संचालन मांगुसिंह बिशाला, दीपसिंह रणधा ने किया।
यह रहे मौजूद
समारोह में पूर्व विधायक हरीसिंह सोढ़ा, पहाड़सिंह महाबार, हेमसिंह लुणू, रूपसिंह चौहटन, श्री राष्ट्रीय करणी सेना जिलाध्यक्ष स्वरुपसिंह सोढ़ा, प्रतापसिंह महाबार, चैनसिंह हरसाणी, भीखसिंह, भगवानसिंह, रामसिंह, मूलसिंह, जबरसिंह कोलू, गजेन्द्रसिंह, भूपेन्द्रसिंह, खुमाणसिंह, श्यामसिंह जसाई सहित कई जने मौजूद रहे।
कार्यकारिणी का विस्तार
बाड़मेर-जैसलमेर राजपूत प्रवासी संगठन की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए प्रवक्ता स्वरूपसिंह पायला ने बताया कि संरक्षक नारायणसिंह कपूरड़ी, अध्यक्ष समुन्द्रसिंह नोसर, उपाध्यक्ष भगवानसिंह जसाई, जीतूसिंह, उम्मेदसिंह, भैरसिंह, कमलसिंह, सचिव जेतमालसिंह हरसाणी, मंत्री नेपालसिंह भूरटिया, संगठनमंत्री तनसिंह चाडी, कोषाध्यक्ष प्रेमसिंह रेवाड़ा प्रचारमंत्री लूणसिंह भाडली व सावलसिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई।

Home / Barmer / चरित्रवान व्यक्ति ही समाज व देश का रक्षक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो