script

Video : बाड़मेर-जैसलमेर के लिए घोषित विशेष राहत पैकेज राशि कागजी न रहे, गाय के मुख तक पहुंचे चारा

locationबाड़मेरPublished: Jun 15, 2019 09:20:37 pm

Submitted by:

Moola Ram

केन्द्रीय आपदा राहत निधि नियमों में बदलाव होने तक संघर्ष जारी रखने पर बल दिया

Special relief package declared for Barmer-Jaisalmer

Special relief package declared for Barmer-Jaisalmer

बाड़मेर. राज्य सरकार की बाड़मेर-जैसलमेर के लिए घोषित विशेष राहत पैकेज की राशि कागजी व्यवस्थाओं में न रहे बल्कि तत्काल भूख-प्यास से मरणासन्न गोवंशा के मुख तक पहुंचे। जब तक यह व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक सांकेतिक धरना जारी रहेगा। राजस्थान गोसेवा समिति के वरिष्ठ उपाध्याय स्वामी रघुनाथ भरती ने जिला कलक्टर कार्यालय के समक्ष 8 दिनों से चल रहे घरना स्थल पर यह बात कही।
इस अवसर पर राजस्थान गोसेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष मंहत दिनेशगिरी महाराज ने विशेष राहत पैकेज को एक बड़ी जीत बताते हुए केन्द्रीय आपदा राहत निधि नियमों में बदलाव होने तक संघर्ष जारी रखने पर बल दिया। महंत प्रतापपुरी शास्त्री पूर्व उपाध्यक्ष राजस्थान गोसेवा समिति ने गोभक्तों को अंतिम परिणाम आने तक एकजुट रहकर संघर्ष के लिए तैयार रहने को कहा।
इस अवसर पर अभयदास महाराज तखतगढ, सुन्दरगिरी रतनपुरी धोरा, चेतनगिरी महाराज मोकलसर सहित खेमाराम आर्य, खुमाणसिह सोढ़ा, पूर्व विधायक सांगसिह भाटी, राजस्थान गोसेवा समिति जिलाध्यक्ष जेठमल जैन ने धरने को सम्बोधित किया। इसके बाद रैली निकालकर एडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।

ट्रेंडिंग वीडियो