scriptपहले तो दिखाया माडर्न चरखे का सपना, अब कर दिया कर दिया चकनाचूर | Showed dream of modern spinning wheel, now shattered | Patrika News

पहले तो दिखाया माडर्न चरखे का सपना, अब कर दिया कर दिया चकनाचूर

locationबाड़मेरPublished: Jul 19, 2019 08:59:32 pm

Submitted by:

Moola Ram

-500 चरखों का दावा, 80 बांट कर कर दी इतिश्री – जबकि यह योजना सम्पूर्ण जिले के लिए प्रायोजित थी। ऐसे में यहां पर आवेदन करने वाले अधिकांश कतिने व बुनकर अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।

Showed dream of modern spinning wheel, now shattered

Showed dream of modern spinning wheel, now shattered

बाड़मेर. खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की ओर से ( bapu Charkha ) राष्ट्रपति महात्मा गांधी की 150वीं जन्म शताब्दी ( mahatma gandhi birth anniversary) पर आधुनिक चरखे का निर्माण किया गया। इसके बाद बुनकरों व कातिनों को प्रशिक्षण देकर जिले में 500 चरखे नि:शुल्क वितरण करने की बात कही, लेकिन बांटे सिर्फ 80 चरखे। एेसे में बुनकरों व कातिनों (khadi workers) को माडर्न चरखों का अब तक इंतजार है।
खादी ग्रामोद्योग की ओर से 80 आधुनिक चरखों का वितरण किया गया। वह भी अधिकांश शहरी क्षेत्र में किए गए हैं। जबकि यह योजना सम्पूर्ण जिले के लिए प्रायोजित थी। ऐसे में यहां पर आवेदन करने वाले अधिकांश कतिने व बुनकर अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
आवेदन मांगे फिर फाइल ठंडे बस्ते में

विभाग की ओर से माडर्नचरखे के वितरण व प्रशिक्षण को लेकर आवेदन मांगे। विभाग के पास लगभग 2000 के करीब नाम आए। लेकिन विभाग के नियमों के चलते अधिकांश कातिनों व बुनकरों ने इससे दूरी बना ली। इसके बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया।
क्या है खासियत माडर्न चरखे की

-यह चरखा लकड़ी की बजाय लोहे का है
-चरखे में एक की जगह आठ धागे एक साथ चलते हैं।

-आठ गुणा अधिक कताई होने से काम जल्दी होता है
-इससे कमाई आठ गुणा अधिक होती है

पहले सूची मांगी थी

(खादी ग्रामोद्योग )ने आधुनिक चरखा देने के लिए कातिनों व बुनकरों की सूची मांगी। फिर नियमों में उलझा दिया। ऐसे में चरखा अब तक नहीं मिला।
भूराराम मेघवाल, आटी
किसी को नहीं मिला चरखा

गांव में 150 से अधिक कातिनों व बुनकरों की सूची भेजी गई थी। लेकिन किसी को भी चरखा नहीं मिला है।

गोरधनराम, आटी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो