scriptगिड़ा में शहीद प्रेमसिंह क्लब ने मारी बाजी | Shaheed Prem Singh Club ki Mari Baaji in Gida | Patrika News

गिड़ा में शहीद प्रेमसिंह क्लब ने मारी बाजी

locationबाड़मेरPublished: Nov 12, 2018 09:38:55 pm

https://www.patrika.com/barmer-news/

Shaheed Prem Singh Club ki Mari Baaji in Gida

Shaheed Prem Singh Club ki Mari Baaji in Gida

जिलेभर में हुई खेल प्रतियोगिताएं
गिड़ा में शहीद प्रेमसिंह क्लब ने मारी बाजी
गिड़ा ञ्च पत्रिका . ग्राम पंचायत शहर स्थित शहीद प्रेमसिंह स्टेडियम में चल रही कबड्डी प्रतियोगता का रविवार को समापन हुआ। इसमें कुल 32 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच शहीद प्रेमसिंह क्लब शहर व शहीद बाबूलाल क्लब भीमड़ा के बीच हुआ। इसमें शहीद प्रेमसिंह क्लब शहर विजय रहा। वहीं शहीद नरपतसिंह क्लब राजमथाई तृतीय स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आने वाली टीम को 1लाख 1 हजार व द्वितीय को 51 हजार व तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 31 हजार तथा सभी क्वार्टर फाइनल में खेलने वाली टीमों को 10-10 हजार नकद पुरस्कार व स्मृति चिह्न भेंट किया गया।
इस दौरान कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि सीमा पर तैनात जवान हर समय सतर्क रहते हैं, तभी हम सुरक्षित रह पाते हैं। बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने कहा कि शहीद पुण्यतिथि पर हर साल मेला भरा जाएगा। युवाओं से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा सेना भर्ती में जाएं तथा देश की सेवा करें।
आयोजक रमन चौधरी ने कहा कि शहीदों के सम्मान के लिए कभी पीछे नहीं हटेंगे। हर साल शहीद मेले पर प्रतियोगिता होगी। भाजपा महामंत्री बालाराम मंूढ़, कुम्पलिया सरपंच नगराज गोदारा, मूलाराम बैरड़, उम्मेदाराम बेनीवाल, राजेन्द्रसिंह राठौड़ राजमथाई ने भी सम्बोधित किया।
शहीद की पुण्य तिथि पर हुए कार्यक्रम में मंचासीन टीकमाराम लेघा, मघाराम सारण शहर, शहीद के पिता कुम्भाराम सारण, माता पेम्पो देवी, वीरांगना रैना चौधरी, भाई लालाराम, भैराराम खोड जाखड़ा, ओमप्रकाश सारण सवाऊ, खेराजराम हुड्डा, आसूराम बैरड़ बायतु, गोरधनराम सारण समाजसेवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम की शुरुआत कवि रविन्द्र माहिर ने की व संचालन विशनाराम व्याख्याता कोलू के किया।
एक दिवसीय प्रतियोगिता सम्पन्न : सेड़वा . कुम्हारों का तला में आयोजित एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। इसमें कई रोचक मुकाबले हुए। ग्राम पंचायत की कुल 11टीमों ने भाग लिया। इसमें प्रथम स्थान कोजा क्लब, द्वितीय डारों की बेरी, तृतीय स्थान रामवास की टीमें रही। विजेता टीमों को ट्राफी व नकद पुरस्कार दिया गया। समारोह में मुख्य अतिथि धोरीमन्ना प्रधान ताजाराम चौधरी, हरलाल बोला की मौजूदगी में हुई। भाजपा प्रदेश मंत्री कृष्णकुमार विश्नोई, मघाराम नैण, जयकिशन भादू, सुखराम बिश्नोई उपस्थित रहे।
रोहिल्ला पश्चिम में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता हुई। आयोजक चेनाराम गोदारा ने बताया कि इसमें कुल 16 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला सदराम की बेरी व लूखू के बीच हुआ। इसमें सदराम कि बेरी विजयी हुई। विजेता टीम को इनाम कालूराम गोदारा व उपविजेता टीम को इनाम भजनलाल सियाक (प्रभारी) ने पुरस्कार दिए।
एड सिणधरी में वार्ड कप प्रतियोगिता सम्पन्न सिणधरी . ग्राम पंचायत मुख्यालय एड सिणधरी में राष्ट्रीय तेजवीर सेना के तत्वावधान में दो दिवसीय वार्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। इसमें एड सिणधरी ग्राम पंचायत के विभिन्न वार्ड की कुल आठ टीमों ने भाग लिया। इसमें वार्ड संख्या 8 की टीम ने ट्रॉफी जीती।
इस दौरान सभी वार्डों के ग्रामीणों व खिलाडिय़ों ने बैठक कर सर्व समाज में फैली कुरीतियां मिटाने, समाज सुधार सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस मौके पर स्थानीय सरपंच पूराराम थोरी, पूर्व सरपंच पन्नाराम लेगा, जसाराम लेगा, पाबूराम बेनीवाल, रामेश्वर लोल, गेनाराम लोल, भानाराम कड़वासरा, तेजाराम कड़वासरा, राहुल मईया, कंवराराम लोल, गंगाराम लोल, सांवलचंद सहित कई जने उपस्थित रहे।
सुथार समाज क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न बाड़मेर . विश्वकर्मा समाज संस्थान चौहटन के तत्वावधान में चिफल नाडी में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। इसमें बाड़मेर व जैसलमेर की कुल सोलह टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच देदूसर ने जीता। युवा अध्यक्ष दशरथ जोपिंग ने संबोधित किया।
समापन समारोह में समाज के जिला अध्यक्ष बांकाराम बरड़वा, विशिष्ट अतिथि गोपालचन्द लुंजा बडोड़ा गांव, जयराम मूलाना, गणपतराम रामगढ़, सचिव
राणाराम कुलरिया, सुथार समाज चौहटन के पूर्व अध्यक्ष हेमाराम, समाज सेवी कई समाज के लोग उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो