scriptक्लस्टर स्तरीय आशुभाषण प्रतियोगिता में सिवाना विजेता | Savanna winner in the cluster level shroud competition | Patrika News

क्लस्टर स्तरीय आशुभाषण प्रतियोगिता में सिवाना विजेता

locationबाड़मेरPublished: Jan 14, 2019 10:03:27 pm

Submitted by:

Dilip dave

कबड्डी में गोलिया क्लब खारची व वालीबॉल में आजाद क्लब ने बाजी मारी

क्लस्टर स्तरीय आशुभाषण प्रतियोगिता में सिवाना विजेता

क्लस्टर स्तरीय आशुभाषण प्रतियोगिता में सिवाना विजेता

सिवाना . स्थानीय राजकीय स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में सोमवार को कलस्टर लेवल जिला स्तरीय आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । इस मौके पर अध्यक्षता सिविल एंव न्यायिक मजिस्ट्रेट सिवाना राजेश्वर विश्नोई ने की जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर तहसीलदार सिवाना कालूराम कुम्हार व पूर्व प्रधान गरिमा सिंह राजपुरोहित ने शिरकत की । प्रतियोगिता में बाड़मेर जालोर और जैसलमेर की दस विद्यालयों के चालीस प्रतिभागियों ने भाग लिया ।
सिविल एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट सिवाना रामेश्वर विश्नोई ने कहा कि प्रतियोगिता के इस युग में हर भाषा पर पकड़ होना अनिवार्य है । उन्होंने विद्यार्थियों से कड़ा परिश्रम कर आगे बढऩे, समाज व देश का नाम रोशन करने की बात कही । सिवाना पूर्व प्रधान गरिमा सिंह राजपुरोहित
ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कहते हुए कहा कि आशुभाषण जैसी प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में बोलने की कला का विकास होता तथा आत्मविश्वास बढ़ता है ।
सिवाना सरपंच मंजू देवी बागरेचा, सोहन सिंह भायल ने भी शिरकत की।

प्रधानाचार्य ओमप्रकाश कड़वासरा ने बताया कि क्लस्टर लेवल प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग हिंदी में प्रथम स्थान योगिता जैन मॉडल स्कूल सिवाना , जूनियर वर्ग में प्रियंका मॉडल स्कूल सिवाना प्रथम स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग इंग्लिश में प्रथम स्थान पर दीपिका मॉडल स्कूल सिवाना एवं जूनियर वर्ग में योगिता माली मॉडल स्कूल पचपदरा प्रथम स्थान पर रहे । वही भूमिका ,डिंपल,पलक, दीपिका,काजल प्रेम सिंह,तेजस्वी,निहारिका द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे ।
इस दौरान विजेताओ को स्मृति चिह्न देकर पुरस्कृत किया गया । इस दौरान लक्ष्मीनारायण सोनी,पीताम्बर दास, सुरेंद्र कुमार, शंकरलाल सूंदरा, कालूराम विश्नोई, बाला वर्मा उपस्थित रहे । संचालन कालूराम विश्नोई ने किया । निप्र
कबड्डी में गोलिया क्लब खारची व वालीबॉल में आजाद क्लब ने बाजी मारी

बाड़मेर.़ खेल शारीरिक व मानसिक विकास के लिए बहुत आवश्यक है। खेल भाईचारे का भी सन्देश देते हैं। शिक्षा व खेल मनुष्य के लिए अतिआवश्यक है। यह विचार नेहरू युवा केंद्र, बाड़मेर की ओर से रामसर पंचायत समिति के खारची गांव में आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता मौलाना ताजमोहमद ने व्यक्त किए। उन्होंने खेलों को दैनिक दिनचर्या में भी शामिल करने का आह्वान किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो