scriptशादी में जाने से पहले 50 हजार रिश्वत लेते आरआइ गिरफ्तार | RI arrested for taking 50 thousand bribe before going to marriage | Patrika News
बाड़मेर

शादी में जाने से पहले 50 हजार रिश्वत लेते आरआइ गिरफ्तार

बाड़मेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर ग्रामीण ने बाड़मेर जिले की कल्याणपुर तहसील में मण्डली भू अभिलेख कार्यालय में बुधवार को एक भू-अभिलेख निरीक्षक (आरआइ) को तरमीम में संशोधन करने की एवज में 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। रिश्वत राशि लेते ही वह गांव में चचेरे भाई की बारात में शामिल होने वाला था। तलाशी में 1.40 लाख रुपए भी जब्त किए गए हैं।

बाड़मेरJun 08, 2023 / 12:49 pm

ओमप्रकाश माली

मण्डली भू अभिलेख निरीक्षक गजाराम पुत्र बुदरराम

मण्डली भू अभिलेख निरीक्षक गजाराम पुत्र बुदरराम

शादी में जाने से पहले 50 हजार रिश्वत लेते आरआइ गिरफ्तार
जमीन की तरमीम में संशोधन करने की एवज में मांगे थे 5 लाख रुपए

सरकारी कार्यालय में ली रिश्वत, तलाशी में 1.40 लाख रुपए भी जब्त
बाड़मेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर ग्रामीण ने बाड़मेर जिले की कल्याणपुर तहसील में मण्डली भू अभिलेख कार्यालय में बुधवार को एक भू-अभिलेख निरीक्षक (आरआइ) को तरमीम में संशोधन करने की एवज में 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। रिश्वत राशि लेते ही वह गांव में चचेरे भाई की बारात में शामिल होने वाला था। तलाशी में 1.40 लाख रुपए भी जब्त किए गए हैं।
एसीबी निरीक्षक अनू चौधरी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर जोधपुर की शेरगढ़ तहसील के चतुरपुरा गांव निवासी बाड़मेर के मण्डली भू अभिलेख निरीक्षक गजाराम पुत्र बुदरराम जाट को 50 हजार रुपए रिश्वत लेने पर गिरफ्तार किया गया। उसने मण्डली में कार्यालय व उसमें बने मकान में रिश्वत राशि ली थी। रिश्वत लेने का इशारा मिलते ही एसीबी ने दबिश देकर निरीक्षक गजाराम को पकड़ लिया। रिश्वत राशि जब्त की गई।
5 लाख रुपए मांगे, 50 हजार लेते पकड़ा

पीडि़त ने गत 1 जून को एसीबी में भू-अभिलेख निरीक्षक के खिलाफ शिकायत दी थी। आरोप है कि पीडि़त की जमीन की तरमीम में संशोधन करना है। जिसके लिए उसने निरीक्षक से सम्पकज़् किया तो तरमीम के बदले पांच लाख रुपए रिश्वत मांगी। शिकायत मिलने पर एसीबी ने 6 जून को सत्यापन कराया तो रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। पहली किस्त के पचास हजार रुपए लेने के लिए पीडि़त को गांव में कार्यालय बुलाया गया, जहां पीडि़त ने उसे 50 हजार रुपए दिए। तभी एसीबी ने दबिश देकर उसे पकड़ लिया।
चंद घंटे बाद भाई की बारात में जाने की थी तैयारी

एसीबी ने कार्यालय व मकान की तलाशी ली तो भू-अभिलेख निरीक्षक से 1.40 लाख रुपए और मिले। जो जब्त किए गए हैं। भू अभिलेख निरीक्षक के चचेरे भाई की बुधवार को शादी है। शाम को बारात निकलनी है। आरोपी भू-अभिलेख निरीक्षक को शादी में शामिल होने के लिए शाम को गांव जाना था। उससे पहले ही उसने रिश्वत ली और एसीबी के हत्थे चढ़ गया। उसका कहना है कि वह शादी के लिए 1.40 लाख रुपए लेकर जा रहा था।

Hindi News/ Barmer / शादी में जाने से पहले 50 हजार रिश्वत लेते आरआइ गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो