scriptबाड़मेर प्रदेश में छठे स्थान पर, 90.67 प्रतिशत रहा परिणाम | RBSE 12th Arts results rajasthan board | Patrika News

बाड़मेर प्रदेश में छठे स्थान पर, 90.67 प्रतिशत रहा परिणाम

locationबाड़मेरPublished: May 22, 2019 06:01:07 pm

– बारहवीं कला वर्ग का परिणाम घोषित

RBSE 12th Arts results rajasthan board

RBSE 12th Arts results rajasthan board

बाड़मेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बारहवीं कला वर्ग के परिणाम में बाड़मेर जिला प्रदेश में छठे स्थान पर रहा। जिले का परिणाम 90.67 प्रतिशत रहा है। लड़कियां 91.30 प्रतिशत उत्तीर्ण हुई, लड़कों का परिणाम 90.24 प्रतिशत रहा। जिले में 19138 ने बारहवीं की परीक्षा दी इसमें से 17352 उत्तीर्ण हुए है।
नामांकित- 19423
लड़के- 11605
लड़कियां- 7818
परीक्षा में बैठे- 19138
लड़के- 11406
लड़कियां- 7732
उत्तीर्ण- 17352(90.67 प्रतिशत )

लड़के- 10293 (90.24 प्रतिशत )
प्रथम श्रेणी- 5064
द्वितीय श्रेणी-4474
तृतीय श्रेणी- 751
केवल उत्तीर्ण-04
लड़कियां- 7059 ( 91.30 प्रतिशत)
प्रथम श्रेणी- 3608
द्वितीय श्रेणी- 2978
तृतीय श्रेणी- 472
उत्तीर्ण-01

परिणामों की उत्सुकता
बोर्ड परीक्षा के परिणामों की उत्सुकता को लेकर परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों की बेसब्री बढ़ गई है। लगतार उनकी निगाहें टीवी व सोशल मीडिया पर बनी हुई है। विद्यार्थी परिणाम घोषित का समय निर्धारित होने के बाद मोबाइल, टीवी व अन्य सोशल मीडिया के प्लेटफार्म के जरिए बोर्ड परिणाम की जानकारी प्राप्त करने का प्रयास करते नजर आ रहे है।
परिणाम पर टिकी रही निगाहें
बारहवीं कला वर्ग परिणाम घोषित होने को लेकर उत्सुकता रही। जिले में परीक्षार्थी व अभिभावक परिणाम को बेसब्री से इंतजार करते नजर आए। जैसे ही परिणाम घोषित हुआ तो अपने-अपने रोल नंबर के आधार पर विभिन्न वेबसाइट पर देखते नजर आए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो