scriptRajasthan Chunav 2024: हॉट सीट बनी बाड़मेर में 1 बजे तक बंपर वोटिंग, क्या टूटेगा रिकॉर्ड, किसके लिए खतरे की घंटी | Rajasthan Chunav 2024: Highest turnout of 47.48 percent till 1 pm in Barmer Lok Sabha seat | Patrika News
बाड़मेर

Rajasthan Chunav 2024: हॉट सीट बनी बाड़मेर में 1 बजे तक बंपर वोटिंग, क्या टूटेगा रिकॉर्ड, किसके लिए खतरे की घंटी

Rajasthan Chunav 2024: मतदान सुबह सात बजे शुरु हुआ और मतदाता वोट डालने के लिए अपने घरों से निकलने लगे और धीरे धीरे मतदान बढ़ने लगा।

बाड़मेरApr 26, 2024 / 02:37 pm

Rakesh Mishra

Rajasthan Chunav 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में शुक्रवार दोपहर एक बजे तक 40 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। निर्वाचन विभाग के अनुसार दूसरे चरण के 13 लोकसभा क्षेत्रों में दोपहर एक बजे तक 40.39 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इस दौरान सर्वाधिक 47.48 प्रतिशत मतदान बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में हुआ। बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में बाड़मेर सीट पर कुल 73.3 फीसदी मतदान हुआ था। बता दें कि इस सीट से भाजपा के कैलाश चौधरी और कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनिवाल मैदान में हैं। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के आने से मुकाबला रोचक बन गया है। वहीं सीट पर हो रही बंपर वोटिंग से तीनों ही प्रत्याशियों के दिलों की धड़कनें बढ़ गई हैं।

बांसवाड़ा में 46.53 प्रतिशत वोटिंग

इसी तरह बांसवाड़ा में 46.53 प्रतिशत, झालावाड़-बारां में 44.20, कोटा में 42.51, जालोर में 41.47, उदयपुर में 41.32, चित्ताैड़गढ़ में 40.50, जोधपुर में 39.90, भीलवाड़ा में 37.01, राजसमंद में 36.88, पाली में 36़ 59, अजमेर में 35.77, टोंक- सवाईमाधोपुर में 34.64 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके है।

धीरे-धीरे बढ़ रहा मतदान प्रतिशत

मतदान सुबह सात बजे शुरु हुआ और मतदाता वोट डालने के लिए अपने घरों से निकलने लगे और धीरे धीरे मतदान बढ़ने लगा। इससे पहले मतदान शुरु होने के पहले दो घंटे में 11.78 प्रतिशत और उसके बाद पूर्वाह्न 11 बजे तक 26.84 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है और लोगों में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखा जा रहा है और इस दौरान कहीं से कोई अप्रिय खबर प्राप्त नहीं हुई हैं।

Home / Barmer / Rajasthan Chunav 2024: हॉट सीट बनी बाड़मेर में 1 बजे तक बंपर वोटिंग, क्या टूटेगा रिकॉर्ड, किसके लिए खतरे की घंटी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो