scriptब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने दिखाया दम | Players have shown in block level competition | Patrika News

ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने दिखाया दम

locationबाड़मेरPublished: Nov 16, 2018 06:42:37 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

Players have shown in block level competition

Players have shown in block level competition

चौहटन. नेहरू युवा केंद्र बाड़मेर के बैनर तले गुरुवार को धनाऊ में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। धनाऊ ब्लॉक एनवाइवी सद्दामहुसैन ने बताया कि खो-खो प्रतिस्पर्धा में भगतसिंह युवा मण्डल ने महात्मा ग़ांधी क्लब को, विवेकानंद युवा मण्डल ने सरदार पटेल मण्डल को तथा आजाद युवा मण्डल दल ने किंग सावरकर युवा क्लब को हराया।
कबड्डी प्रतिस्पर्धा में धनाऊ धाकड़ क्लब ने पश्चिम पाड़ा युवा क्लब को तथा सुभाष दल ने वीर तेजाजी क्लब को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कबड्डी, वॉलीबाल, फुटबाल, खो.खो व दौड़ प्रतियोगिताएं होंगी। व्याख्याता संजीव धेतरवाल,शारीरिक शिक्षक गोपालसिंह राठौड़, मोटाराम चौधरी, हनुमानराम पावड़ा, खेताराम जाखड़, दिनेश कुमार ने रैफरी व व्याख्याता लालाराम सुथार, कल्याणसिंह सोढा, मोहमद हसन, संजय कुमार ने स्कोरर की भूमिका अदा की। अचलाराम सियाग, भैराराम चौधरी, राजेश सारण, मजीत खान, हसनखान मौजूद रहे।

ये भी पढ़े…

जांभाणी साहित्य ज्ञान परीक्षा 18 को

सेड़वा. जाम्भाणी साहित्य अकादमी बीकानेर के बैनर तले आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जाम्भाणी साहित्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा 18 नवंबर को होगी। जाम्भाणी साहित्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा सह जिला प्रभारी मोहन लाल खिलेरी ने बताया कि परीक्षा को लेकर कनिष्ठ वर्ग और वरिष्ठ वर्ग बनाए गए हैं। जिले में सेडवा, सोनड़ी, भंवार, चिचड़ासर, गुले की बेरी, गुडामालानी, मौखावा, बांड, धोरीमन्ना, लुखू, कबूली, भारते की बेरी, भूणिया, चौहटन, बाड़मेर, फूलन, अरणियाली, बोलो का डेर सहित 19 केन्द्रों पर 2831 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
गिड़ा तहसीलदार ने किया परेऊ हॉस्पिटल का निरीक्षण।

गिड़ा. क्षेत्र के बायतु विधानसभा रिटनिंज़्ग अधिकारी सुभाष यादव के निदेशज़नुसार विधानसभा चुनाव 2018 की तैयारियों के रूप में गिड़ा तहसीलदार राकेश जैन ने राजकीय आदशज़् हॉस्पिटल परेऊ का औचक निरीक्षण किया और आगामी चुनाव के सिलसिले में उपलब्ध मेडिकल सिविधा का जायजा लिया व हॉस्पिटल में आने वाले मरीजो के भी हालचाल जाने व सरकार की तरफ से फ्री में मिलने वाली सरकारी दवा मरीजो को देने सहित कई कायोज़् का बारीकी से निरीक्षण कर के विधानसभा चुनाव में चिकित्सा के क्षेत्र में माकूल व्यवस्था रखने की हिदायत दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो