scriptलोकसभा चुनाव : 8 बजे शुरू होगी मतगणना, कुछ ही देर में शुरू होंगे रुझान | Lok Sabha election counting today | Patrika News

लोकसभा चुनाव : 8 बजे शुरू होगी मतगणना, कुछ ही देर में शुरू होंगे रुझान

locationबाड़मेरPublished: May 22, 2019 10:08:11 pm

– पहले गिने जाएंगे पोस्टल बैलेट, फिर आधा घंटा बाद खुलेगी इवीएम, अधिकृत पास पर ही प्रवेश
 

Lok Sabha election counting today

Lok Sabha election counting today

बाड़मेर. शहर के पीजी कॉलेज में गुरुवार को लोकसभा मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी। इवीएम से पहले पोस्टल बैलट गिने जाएंगे। इनकी गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी। इसके बाद इवीएम खुलेंगी। मतगणना के लिए 154 टेबल लगेंगी। इसमें 145 मतगणना एवं 9 सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा ईटीपीबीएस एवं पोस्टल बैलेट पेपर संबंधित टेबलें शामिल हैं।
यह रहेगी टेबल व्यवस्था
विधानसभा- टेबल- पोलिंग बूथ – राउंड

जैसलमेर – 21- 358 – 18
बाड़मेर- 21- 291 – 15

शिव- 21- 402 – 21
बायतु- 15- 329 – 24

पचपदरा- 21- 243 – 13
सिवाना- 13-277 – 24
गुड़ामालानी- 17-326 – 21
चौहटन- 13-326 – 28


मोबाइल पर रहेगा प्रतिबंध

मतगणना के दौरान अधिकृत अधिकारियों के अलावा मतगणना कक्ष में कोई भी मोबाइल का उपयोग नहीं कर सकेंगे। हालांकि मतगणना कार्य में लगे प्रमुख अधिकारी एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि मोबाइल ले जा सकेंगे। मतगणना स्थल पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक नुकीली वस्तु, माचिस, धूम्रपान सामग्री ले जाने पर मनाही रहेगी। किसी भी व्यक्ति को अधिकृत पास के बिना मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं मिलेगा।

सुविधा एप पर भी देख सकेंगे परिणाम

आमजन निर्धारित समय पर निर्वाचन आयोग के ‘सुविधाÓ एप के माध्यम से परिणाम देख सकेंगे।


फैक्ट फाइल

पोलिंग बूथ – 2552

मत कुल – 19 लाख 39 हजार 19
मत पड़े – 14 लाख 17 हजार 817
प्रतिशत मत – 73.12
विधानसभा क्षेत्र – 08

यों रखी जाएगी निगरानी
– 3 एएसपी, 6 डिप्टी, 20 सीआई

– 1000 जवान रहेंगे तैनात
– 6 मोबाइल पार्टी रखेंगी निगरानी

– मतगणना स्थल पर वायरलैस कंट्रोल रूम स्थापित
– मतगणना शुरू होने से पहले एंटी सबोटाज जांच
– यातायात पर रहेगी निगरानी
– विजयी प्रत्याशियों को कड़ी सुरक्षा में पहुंचांएंगे घर

– मतगणना के समय अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
– शहर के मुख्य द्वार पर पुलिस नाके स्थापित

—-
कॉलेज रोड पर आवाजाही रहेगी बंद

बाड़मेर. लोकसभा चुनाव मतगणना के दौरान गुरुवार को कॉलेज रोड से यातायात डायवर्ट किया जाएगा। इसके लिए बुधवार रात को ही बेरिकेड्स लगा दिए गए। कॉलेज रोड पर रोडवेज बस स्टैण्ड, रामूबाई स्कूल के सामने व ग्रिफ के पास बेरिकेड्स लगाए गए हैं। शहीद सर्कल से कॉलेज रोड की तरफ जाने वाले वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। यहां से निकलने वाले वाहन महावीर नगर व चौहटन सर्कल की तरफ जाएंगे। ओवरब्रिज से निकलकर कॉलेज की तरफ जाने वाले वाहन आदर्श स्टेडियम के पीछे से होते हुए सिणधरी सर्कल पहुंचेंगे।

यहां लगाए हैं बेरिकेड्स

– एफसीआइ गोदाम
– नेहरू नगर

– केन्द्रीय बस स्टैण्ड
– शहीद सर्कल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो