script

गौहड़ का तला में तीसरी, चौहटन की चौथी, जिले की 11 वीं घटना, जानिए पूरी खबर

locationबाड़मेरPublished: Jun 29, 2019 09:17:22 pm

– बाड़मेर में बढ़ती आत्महत्याओं ने बढ़ाई फिक्र- पुलिस चलाएगी जागरूकता अभियान- ग्रामीण बता रहे मोबाइल के दुरुपयोग को फसाद की जड़
 

Increasing suicide in Barmer

Increasing suicide in Barmer

बाड़मेर. अभी चौहटन के बावड़ी कला गांव में बुधवार को पांच बेटियों के साथ मां के आत्महत्या के मामले की चर्चा खत्म ही नहीं हुई थी कि शुक्रवार की सुबह इसी इलाके के गौहड़ का तला गांव में प्रेमी-प्रेमिका फंदे पर झूल गए। गौहड़ का तला गांव की यह तीसरी, चौहटन क्षेत्र की चौथी और जिले की पिछले डेढ़ साल की ग्यारहवीं घटना है। जिले में बढ़ते सामूहिक आत्महत्या के मामलों ने लोगों को झकझोर दिया है।
पुलिस अधीक्षक ने जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय किया है तो प्रदेश के आला-अधिकारी भी अब बाड़मेर में बढ़ती आत्महत्याओं को लेकर फिक्रमंद होने लगे हैं। मनोरोग विशेषज्ञ इसको मानसिक अवसाद की स्थिति बता रहे है तो गांव के लोग ‘मोबाइलÓ के दुरुपयोग को सारे फसाद की जड़ मान रहे हैं। बदलते सामाजिक परिवेश और यकायक आधुनिक हो रहे गांवों की ‘नई पीढ़ी Ó पर टीवी और इंटरनेट संस्कृति असर करने लगी है और सामाजिक मान्यताओं की पाबंदियांे के बीच का संघर्ष भी एक वजह माना जा रहा है।

जिले में आत्महत्या के मामले

वर्ष- पुरुष – महिला – योग

2014 – 70 – 67 – 137
2015 – 76 – 63 – 139

2016 – 84 – 50 – 134
2017 – 86 – 39 – 125
2018 – 96 – 51 – 147

प्रेम प्रसंग के बाद सामूहिक आत्महत्या
केस 1 – चौहटन थाना क्षेत्र के लीलसर में 14 जून को प्रेमी-युगल ने देसी कट्टे से फायर कर आत्महत्या कर ली।
केस 2 – चौहटन थाना क्षेत्र के सनाऊ सरहद राणीसर में 3 अप्रेल को खेत में पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या।

केस 3 – चौहटन क्षेत्र के आंटिया सरहद में गत 29 मार्च को टांके में नाबालिग छात्र-छात्रा ने कूद कर आत्महत्या।
केस 4 – धोरीमन्ना थाना क्षेत्र में 12 जनवरी को बाखासर के युवक ने प्रेमिका के गांव राणासर पहुंचकर आत्महत्या कर ली।

केस 5 – गत 9 जनवरी को बालोतरा में युवक-युवती ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली।
केस 6 – गत वर्ष 20 जुलाई को धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के मीठड़ा भूकरों का तला में पहाड़ी की तलहटी पर देवर-भाभी ने आत्महत्या कर ली।

केस 7 – 13 अप्रेल 2018 को बिजराड़ थाना क्षेत्र के सरुपे का तला गांव में एक साथ तीन नाबालिग की आत्महत्या।
केस 8 – चौहटन कस्बे के निकट वेरथान मार्ग पर एक प्रेमी युगल ने पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

केस 9 – धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के कुम्हारों की बस्ती में प्रेमी युगल ने करंट के चपेट में आकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, प्रेमी की मौत , प्रेमिका झुलस गई।
केस 10 – 19 जून 2018 को चौहटन क्षेत्र के ईटादा गांव में नाबालिग लड़की व युवक ने पेड़ से लटक कर सामूहिक आत्महत्या की।
केस 11 – गत वर्ष चौहटन क्षेत्र के गौहड़ का तला में सरकारी स्कूल में एक युवक-युवती ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

– अशिक्षा व अवसाद मुख्य कारण
बाड़मेर के चौहटन क्षेत्र में सामूहिक आत्महत्या के मामले बढ़ रहे हैं। मेरे आने के बाद प्रेम-प्रसंग के चलते चार केस सामने आए हैं। मामलों में मुख्य रूप से अशिक्षा, नासमझी,कम उम्र में इमोशनल होना व मोबाइल का दुरुपयोग कारण सामने आए है। महिलाएं अवसाद में आकर ऐसा कदम उठा रही हैं। सोशल मीडिया से इसका ज्यादा प्रभाव पड़ा है। सामाजिक जागरूकता जरूरी है। – अजीतसिंह राठौड़, पुलिस उप अधीक्षक, चौहटन वृत्त

ट्रेंडिंग वीडियो