script

बाड़मेर-जालोर हाइवे पर चार जगह टोल टैक्स शुरू, जानिए अब कितना लगेगा टोल

locationबाड़मेरPublished: Jun 30, 2019 05:40:02 pm

टोल टैक्स शुरू- क्रेडिट कार्ड व पेटीएम सुविधा
 

toll tax on Barmer-Jalore Highway

toll tax on Barmer-Jalore Highway

बाड़मेर. जिले में राज्यमार्ग संख्या16 बाड़मेर-जालोर रोड पर सिणधरी, सायला, बिशनगढ़ और साण्डेराव के मध्य बने टोल प्लाजा एक सप्ताह पहले प्रारंभ हो गए हैं। अब यहां से गुजरने वाले वाहनों को टोल टैक्स चुकाना होगा। सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से हाइवे को टू-लेन व सुदृढ़ीकरण का कार्य तय समय में पूर्ण हो गया है। अब चमचमाते हाइवे पर वाहन चालकों को सहूलियत के साथ जेब भी ढीली करनी पड़ेगी।

बाड़मेर-सिणधरी-अरणियाली जालोर राज्यमार्ग बाड़मेर से चवा तक राज्यमार्ग 40 और इससे आगे 16 नम्बर था। अब इसे राज्यमार्ग 16 घोषित कर दिया है। विभाग ने लगभग 300 करोड़ रुपए खर्च कर 148 किमी तक हाइवे का निर्माण करवाया है। यहां पूर्व में सिंगल सड़क के क्षतिग्रस्त होने पर वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ती थी। अब सड़क तैयार होने पर बाड़मेर-जालोर के बीच चार स्थानों पर टोल चुकाना पड़ेगा। वाहन प्रकार अनुसार शुल्क निर्धारित किया गया है।
टोल शुल्क निर्धारित
टोल – कार, जीप,वैन या हल्का – हल्के माल वाहन या मिनी बस – ट्रक/बस – एमएवी/एचसीएम/ईएमई – अन्य

बाड़मेर/सिणधरी – 75 – 115 – 230 – 380 – 455
सिणधरी/सायला – 65 – 100 – 190 – 320 – 385
सायला/बिशनगढ़ – 40 – 60 – 115 – 195 – 235
साण्डेराव/मूंदारा – 35 – 55 – 105 – 175 – 210


फैक्ट फाइल

– 300 करोड़ की लागत से तैयार हुआ हाइवे
– 2 साल में हुआ तैयार
– 5 किमी तक बना है फोरलेन
– 148 किमी है लंबाई

– टोल शुरू, शुल्क निर्धारित
बाड़मेर-जालोर हाइवे निर्माण के बाद चार टोल स्थापित किए गए हैं। यह टोल प्लाजा शुरू हो गए हैं। वाहन चालक निर्धारित शुल्क जमा करवाकर यात्रा करें। – हरिराम, अधिशासी अभियंता, पीडब्लूडी विंग, जालोर

ट्रेंडिंग वीडियो