script100 रुपए के चार किलो अनार, रोज बिक रहे 7 टन | Four kilos of pomegranates cost Rs 100, 7 tonnes are being sold daily | Patrika News
बाड़मेर

100 रुपए के चार किलो अनार, रोज बिक रहे 7 टन

बाड़मेर. कभी थार की धरा पर अनार की कल्पना भी बेमानी थी। बाजार में अनार आते ही हर कोई मुंह फेर लेता था। तब अनार हर किसी की पहुंच से बाहर था, लेकिन हालात बदल गए हैं। अब अनार का इंतजार होने लगा है। प्रति दिन सात टन अनार बिक रहे हैं। पत्रिका टीम ने मंडी और बाजार में फलों और सब्जियों के भाव का जायजा लिया तो यह तस्वीर सामने आई।

बाड़मेरDec 21, 2023 / 06:47 pm

ओमप्रकाश माली

100 रुपए के चार किलो अनार, रोज बिक रहे 7 टन

100 रुपए के चार किलो अनार, रोज बिक रहे 7 टन

अब टमाटर से भी सस्ता हो गया अनार, मंडी व बाजार में फलों और सब्जियों के भाव का जायजा
100 रुपए के चार किलो अनार, रोज बिक रहे 7 टन


बाड़मेर. कभी थार की धरा पर अनार की कल्पना भी बेमानी थी। बाजार में अनार आते ही हर कोई मुंह फेर लेता था। तब अनार हर किसी की पहुंच से बाहर था, लेकिन हालात बदल गए हैं। अब अनार का इंतजार होने लगा है। प्रति दिन सात टन अनार बिक रहे हैं। पत्रिका टीम ने मंडी और बाजार में फलों और सब्जियों के भाव का जायजा लिया तो यह तस्वीर सामने आई।
यहां पता चला कि जब से पानी की उपलब्धता हुई है, थार के किसान ने अनार को टमाटर से भी सस्ता कर दिया। आज बाड़मेर में टमाटर से ज्याद अनार बिक रहा है। पहले अनार के भाव पूछने से पहले सौ बार सोचना पड़ता था, लेकिन अनार आज 25 रुपए किलो बिक रहा है तो टमाटर 40 रुपए किलो बिक रहा है। अनार के साथ मौसमी व नारियल भी लोग चाव से खरीद रहे हैं। मौसमी 35 रुपए किलो मिल रही है। वहीं एक नारियल 30 रुपए में पड़ रहा है। ऐसे में शहर में अनार के साथ मौसमी व नारियल की बिक्री भी बढ गई है। अनार प्रति दिन 7 टन बिक रहे हैं। वहीं नारियल के 100 कट्टे बिक रहे हैं। एक कट्टे में 20 नारियल होते हैं। ऐसे ही मौसमी के भी 200 कट्टे बिक रहे हैं। प्रत्येक कट्टे में मौसमी 10 किलो होती है। प्रति कट्टा 350 रुपए के हिसाब से बिक रहा है।
वहीं सब्जी के भाव देखें तो आसमान छू रहे हैं। ग्वारफली 150 रुपए किलो, हरी मेथी 120 रुपए किलो, हल्दी 100 रुपए किलो, बिंस 200 रुपए किलो, मशरूम 400 रुपए किलो, भिंडी 100 किलो व हरा आंवला 100 रुपए किलो भाव से मिल रही है। वहीं सब्जी में स्वाद बढ़ाने के लिए लक्षण 100 रुपए किलो, अदकर 200 रुपए व लक्षण 100 रुपए भाव से बिक रहे हैं।
यहां से आते हैं अनार

शहर में प्रति दिन 7 टन अनार बिक रहा है। यह अनार धोरीमन्ना, सांचौर व गुडामालाणी से आ रहा है। यहां से खरीद कर शहर में जगह-जगह अनार, मौसमी व नारियल बेचे जा रहे हैं।
शहर में यहां मिलते है अनार, मौसमी व नारियल

शहर में बाहर से आया तो अनार महंगा मिल रहा है, लेकिन थार में अनार सस्ता मिल रहा है। ये अनार शहर में रामूबाई स्कूल, कॉलेज रोड, केन्द्रीय बस स्टैण्ड, कृषि मंडी, पुलिस लाइन व नवले की चक्की के पास ट्रैक्टर व जीप में बिक रहे हैं।
प्रति दिन शहर में 7 टन अनार, 200 कट्टे मौसमी व 100 कट्टे नारियल के बिक रहे है। यह ग्राहक को भी सस्ते पड़ रहे हैं और हमारे साथ किसान को भी अच्छी मजूदरी दे रहे हैं।
-हनुमान बिश्नोई, अनार विक्रेता

अभी टमाटर तो सस्ते हो रखे हैं, लेकिन अन्य सब्जियां महंगी हो रही हैं। सब्जी का स्वाद बढ़ाने के वाले अदरक व लहसुन भी महंगे हो गए हैं।

हेमंत माली, सब्जी विक्रता

Home / Barmer / 100 रुपए के चार किलो अनार, रोज बिक रहे 7 टन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो