scriptदो साल से कुएं की विद्युत मोटर खराब, पेयजल आपूर्ति प्रभावित | Due to the poor power of the well, drinking water supply affected for | Patrika News

दो साल से कुएं की विद्युत मोटर खराब, पेयजल आपूर्ति प्रभावित

locationबाड़मेरPublished: Nov 11, 2018 09:50:32 pm

Submitted by:

Dilip dave

ग्राम पंचायत भगवानपुरा रावली बेरी के पुराना कुआं की विद्युत मोटर खराब

दो साल से कुएं की विद्युत मोटर खराब, पेयजल आपूर्ति प्रभावित

दो साल से कुएं की विद्युत मोटर खराब, पेयजल आपूर्ति प्रभावित

पाटोदी. ग्राम पंचायत भगवानपुरा रावली बेरी के पुराना कुआं की दो वर्ष से विद्युत मोटर खराब है। ग्राम पंचायत, जलदाय विभाग के इसे ठीक नहीं करवाने पर बंद पेयजल आपूर्ति को लेकर ग्रामीण व पशुपालक परेशान है। उन्हें मोल पानी खरीद प्यास बुझानी पड़ रही है। ग्राम पंचायत ने कुएं के पास पशुओं के लिए लाखों रुपए खर्च कर पानी की हौदी तो बना दी, लेकिन खराब विद्युत मोटर को आज दिन तक ठीक नहीं करवाया। परेशान ग्रामीणों ने कई बार स्वयं के स्तर पर हौदी में मोल पानी डलवाया, लेकिन महंगे खर्च पर उन्होंने भी हाथ खड़े़ कर दिए। अशोक मावर ने बताया कि उन्होंने कई बार जलदाय विभाग को समस्या से अवगत करवाकर खराब विद्युत मोटर सही करवाने की मांग की, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।
क्या है जनता जल योजना- ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या समाधान को लेकर जलदाय विभाग ने विभिन्न जल स्रोतों पर उपकरण लगा यहां पेयजल का प्रबंध किया था। पूर्व में इनका संचालन जलदाय विभाग करता था, जिसने गांवों पेयजल आपूर्ति के लिए जनता जल योजना को लेकर एक-दो ग्रामीणों को मनोनीत कर रखा था। उनको मानदेय दिया जाता था। इसके बाद इनका जिम्मा ग्राम पंचातयों को दे दिया गया। ग्राम पंचायतों के पास निजी आय नहीं होने से इनके रख-रखाव में दिक्कत आ रही है। जिले में अधिकांश जगह जनता जल योजना की स्थिति बदतर है।
समस्या तो है, समाधान जरूरी- पिछले लम्बे समय से गांव में मोटर खराब है। एेसे में गांव में पेयजल संकट चल रहा है। कई बार विभाग व ग्राम पंचायत प्रशासन को बताया, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही।- अशोककुमार ग्रामीण
कुएं की देखरेख जनता जल योजना के तहत ग्राम पंचायत करती है। फिर भी अगर लंबे समय से मोटर खराब है तो पता करवा सही करवाएंगे। – जेपी गुप्ता, सहायक अभियंता जलदाय विभाग पचपदरा
जनता जल योजना में कुएं की देखरेख है तो उच्चाधिकारियों से चर्चा कर मरम्मत करवाएंगे।-कंकु देवी, सरपंच भगवानपुरा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो