script

Video : बेपटरी हो गई शहर की यातायात व्यवस्था, लगी वाहनों की लंबी कतारें, रेंगते रहे वाहन

locationबाड़मेरPublished: May 27, 2019 12:44:55 am

Submitted by:

Moola Ram

प्रतियोगी परीक्षा खत्म होने के बाद शाम पांच बजे से जगह-जगह जाम की स्थिति हो गई

Disrupted city traffic system, long lines of vehicles engaged

Disrupted city traffic system, long lines of vehicles engaged

बाड़मेर. शहर में रविवार शाम को यातायात व्यवस्था बेपटरी हो गई। प्रतियोगी परीक्षा खत्म होने के बाद शाम पांच बजे से जगह-जगह जाम की स्थिति हो गई। स्टेशन रोड पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई।
सबसे अधिक परेशानी सिणधरी रोड व सर्कल पर हुई। सिणधरी रोड पर वाहनों का शाम के समय तो जाम ही रहता है। उस पर परीक्षा में शामिल होकर लौट रहे युवाओं और परिजन के कारण यहां यातायात के और भी बुरे हाल हो गए। वहीं पुल के पास वाहनों की कतारें लग गई। शहर के रेलवे स्टेशन, चामुंडा चौराहा व चौहटन चौराहे पर भी वाहनों का जमावड़ा लग गया।
वही सिणधरी चौराहे के आसपास के लोगो ने बताया कि सिणधरी सर्किल पर जाम की स्थिति अब हमेशा का काम हो गया है क्योंकि यातायात का ठीक प्रबंधन नहीं है।

बीएसटीसी की परीक्षा होने के कारण आज कुछ ज़्यादा जाम लग गया और यह करीब डेढ़ घंटे तक जारी रहा। लोगों ने आरोप लगाया कि सिणधरी सर्किल पर प्रशासन व यातायात पुलिस ध्यान नहीं देता। जिसके चलते ये स्थितियां रोज बनती है और आए दिन आमजन को परेशान होना पड़ता है।

ट्रेंडिंग वीडियो