scriptपवित्र भावना व सबके सहयोग से तीर्थ का विकास करेंगे- | Develop a pilgrimage with the help of holy spirit and everyone | Patrika News

पवित्र भावना व सबके सहयोग से तीर्थ का विकास करेंगे-

locationबाड़मेरPublished: Sep 17, 2018 10:53:53 pm

Submitted by:

Dilip dave

नाकोड़ा ट्रस्ट ट्रस्टियों का बहुमान किया

पवित्र भावना व सबके सहयोग से तीर्थ का विकास करेंगे-

पवित्र भावना व सबके सहयोग से तीर्थ का विकास करेंगे-


पचपदरा.
पवित्र भावना से तीर्थ का विकास किया जाएगा। तीर्थ की ख्याति में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। सभी के सहयोग व अनुभवों से विकास के कार्य किए जाएंगे। जैन तीर्थ नाकोड़ा ट्रस्ट अध्यक्ष रमेश मूथा ने सोमवार को ओसवाल समाज भवन पचपदरा में ट्रस्टी सम्मान समारोह समिति की ओर से आयोजित बहुमान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा कि देश, विदेश में नाकोड़ा तीर्थ का विशिष्ट स्थान व पहचान है। इसे ओर ऊंचाईयों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। ट्रस्टियों व आमजन की भावना के अनुसार तीर्थ व जन कल्याण के कार्य करेंगे। सभी के सुझाव व सहयोग से तीर्थ विकास, जीव दया, मानव सेवा के कार्य किए जाएंगें। ओसवाल समाज पचपदरा अध्यक्ष अरविंद मदाणी ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि मानव सेवा, भगवान सेवा के समान होती है। ट्रस्ट तीर्थ विकास के साथ मानव सेवा का कार्य करें। क्षेत्र में उपचार की अच्छी व्यवस्था नहीं है। ट्रस्ट सर्व सुविधा युक्त चिकित्सालय बनाएं। इससे अधिकाधिक लोगों की सेवा की जा सके।मोहनखेड़ा तीर्थ ट्रस्ट मण्डल ने तीर्थ क्षेत्र में जन कल्याण के खूब कार्य करवाएं। इसी प्रकार नाकोड़ा तीर्थ सेवा कार्य करें। सूर्य प्रकाश कांकरिया ने कहा कि क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था नहीं है। उपचार के लिए जोधपुर, अहमदाबाद पहुंचना पड़ता है। इस पर ट्रस्ट जनहित में सर्वसुविधा युक्त चिकित्सालय बनाएं। कार्यक्रम में समिति की ओर से नाकोड़ा ट्रस्ट कोषाध्यक्ष अशोक चौपड़ा, ट्रस्टी अशोक चौहान, आनंद हुण्डिया, चन्द्रशेखर छाजेड़, चन्द्रप्रकाश मेहता, हंसराज कोटडिय़ा, प्रकाश वडेरा, गजेन्द्र संखलेचा, कैलाश मेहता, जतनराज कोठारी, जितेन्द्र कंकू चौपड़ा, कमलेश संखलेचा, सुरेश शाह, अशोक चौहान, नगर परिषद बाड़मेर सभापति लूणकरण बोथरा, नायब तहसीलदार जसोल राकेश जैन, नायब तहसीलदार पंकज जैन, पूर्व सभापति पारसमल भण्डारी को स्थानकवासी समाज उपाध्यक्ष शांतिलाल लूंकड़, ओसवाल समाज पचपदरा उपाध्यक्ष सुनील लुंकड़, मूर्तिपूजक समाज संरक्षक विजयराज ढेलडिय़ा, जैन नवयुवक मण्डल अध्यक्ष मनीष संकलेचा, सिंवाची मालाणी तेरापंथ अध्यक्ष नेमीचंद चौपड़ा, तेरापंथ सभा अध्यक्ष इन्द्रमल चौपड़ा,जैनम पूर्व अध्यक्ष प्रवीण चौैपड़ा, उत्तम एन कांकरिया, हितेन्द्र छाजेड़ ने तिलक लगा, साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर भंवरलाल खंतग, राकेश चौपड़ा, ओसवाल समाज मंत्री शांतिलाल लूंकड़, चंदनमल गोगड़, भंवरलाल ढेलडिय़ा, मूलचंद श्रीश्रीमाल, मोहनलाल ढेलडिय़ा, भूरचंद चौैपड़ा, गौतम श्रीश्रीमाल, अरविंद लूंकड़, महेन्द्र मदाणी, रतन मोदी, पृथ्वीराज संकलेचा, बाबूलाल ढेलडिय़ा, राजेन्द्र संकलेचा महेश खंतग, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे। स्थानकवासी समाज पचपदरा मंत्री अरविंद लंूकड़ ने संचालन व राकेश चौपड़ा ने आभार ज्ञापित किया।

ट्रेंडिंग वीडियो