scriptदीपावली स्नेह मिलन व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित | Deepawali Sneh Milan and Pratibha honors ceremony organized | Patrika News

दीपावली स्नेह मिलन व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

locationबाड़मेरPublished: Nov 12, 2018 09:16:52 pm

Submitted by:

Dilip dave

सम्मान समारोह आयोजन से आपसी प्रेम व भाईचारा बढ़ता

दीपावली स्नेह मिलन व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

दीपावली स्नेह मिलन व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

समदड़ी ञ्च पत्रिका. कस्बे के जैन न्याति भवन में शनिवार को नवयुवक मण्डल के तत्वावधान में सप्तम दीपावली स्नेह मिलन व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें बड़ी संख्या में जैन समाज के लोगों ने भाग लिया।
जैन समाज के लोग जुलूस के रूप में रवाना होकर गाजे बाजे के साथ जैन न्याति भवन पहुंचे ।दीप प्रज्जवलन, मंगलाच्चारण, ध्वजोराहण के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । जैन नवयुवक मण्डल ने लाभार्थी मेहता परिवार का बहुमान किया। इस मौके पर विधायक हमीरसिंह भायल, पूर्व विधायक कानसिंह कोटड़ी, गोपाराम मेघवाल, मोकलसर सरपंच कान्तिलाल बाफ ना, महेन्द्र टाइगर, मण्डल पूर्व अध्यक्ष गणपतराज मेहता आदि ने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम में शिक्षा के क्षैत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर समाज की 12 प्रतिभाओं का बहुमान किया गया। जैन नवयुवक मण्डल अध्यक्ष हितेश भण्डारी ने स्वागत भाषण दिया । इस मौके पर कान्तीलाल जीरावला, रिकबचन्द मेहता, मोहनलाल लुकड़, बाबूलाल परिहार, श्यामसुन्दर दवे, जवाहरलाल भण्डारी, नेमीचन्द भंसाली, उच्बलाल नेताणी, लालचन्द लुकड़, अमृतलाल नेताणी मौजूद थे । संचालन प्रकाशचन्द मेहता ने व मण्डल मन्त्री संदीप छाजेड़ ने आभार ज्ञापित किया। नि स.
जसोल.साध्वी प्रज्ञावती के सान्निध्य, तेरापंथ सभा जसोल के तत्वावधान में न्यू तेरापंथ भवन में तप अभिनदंन, भामाशाह व प्रतिभा सम्मान तथा जसोल प्रवासी सम्मेलन आयोजित हुआ। धर्मसभा को संबोधित करते हुए साध्वी प्रज्ञावती ने विकास की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि सभी अपनी प्रतिभाओं का विकास करें। साध्वी कीर्तिप्रभा ने गीत का संगान किया। साध्वी मयंकयशा ने आदर्श श्रावक कौन पर चर्चा करते हुए गुरुनिष्ठा, संघनिष्ठा व आचारनिष्ठा की जानकारी दी। सभा मंत्री संपतराज चौपड़ा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। स्वागत भाषण सभा अध्यक्ष डूंगरचंद सालेचा ने प्रस्तुत किया। कोठारी सोहनराज, सुरेंद्रकुमार, अशोककुमार, महेंद्रकुमार, नरेशकुमार, किशोरकुमार का तेरापंथ समाज की ओर से बहुमान किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मौजूद तहसीलदार पंकज जैन, ओसवाल समाज के अध्यक्ष मूलचंद सालेचा, नाकोड़ा ट्रस्टी चंद्रशेखर छाजेड़, तेरापंथ महासभा उपाध्यक्ष गौतमचंद सालेचा, सिवांची मालाणी संस्थान उपाध्यक्ष मदनलाल सालेचा ने कहा कि इससे आपसी प्रेम भाईचारा बढ़ता है। शंकरलाल ढेलडिय़ा, माणक चंद संकलेचा, महेंद्र गांधीमेहता सूरत, गौतमचंद चौपड़ा अंकलेश्वर, तेयुप जसोल अध्यक्ष जितेंद्र सालेचा, प्रवीण भंसाली, पुष्पादेवी बुरड़ आदि ने विचार व्यक्त किए। संचालन कांतीलाल ढेलडिय़ा व अभयमती भंसाली ने किया। कार्यक्रम में अठाई तपस्या करने वाले तपस्वियों, दानदाताओं,जसोल की प्रतिभाओं सहित अन्य का सम्मान किया गया।
आचार्य तुलसी महान व्यक्तित्व के धनी

पचपदरा. अणुव्रत समिति पचपदरा की ओर से अणुव्रत प्रवर्तक आचार्य तुलसी के 105वें जन्मदिवस पर प्रभात फेरी निकाली गई, जो कस्बे के मुख्य मार्गों से होती हुई तेरापंथ भवन पहुंची। रैली में अणुव्रत समिति, तेरापंथ सभा, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद, कन्या मंडल के सदस्यों ने भाग लिया। तेरापंथ भवन में साध्वी भानुकुमारी के सान्निध्य में अणुव्रत प्रवर्तक आचार्य तुलसी के जन्मदिवस को अणुव्रत दिवस के रूप में मनाया गया। साध्वी ऋतुयशा ने कहा कि आचार्य तुलसी एक महान व्यक्तित्व के धनी थे। साध्वी प्रसन्न प्रभा ने गीतिका प्रस्तुत की। साध्वी हेमरेखा ने बताया कि आचार्य तुलसी के 105वें जन्म दिवस पर भावांजलि के रूप पचपदरा में 105 एकासन का लक्ष्य पूरा किया गया। साध्वी भानुकुमारी ने कहा कि आचार्य तुलसी ने मानव कल्याण के लिए अणुव्रत का जो अवदान दिया, वो आज परोपकारी सिद्ध हुआ। अणुव्रत वक्ता घेवर चंद बोहरा, दिलीप मदाणी, मांगीलाल ढेलडिय़ा, सभा अध्यक्ष इंद्रमल चौपड़ा , सूर्यप्रकाश कांकरिया ने विचार व्यक्त किए। स्वागत भाषण अणुव्रत समिति संरक्षक भूपतराज चौपड़ा ने दिया। अणुव्रत समिति अध्यक्ष मांगीलाल संत ने आभार ज्ञापित किया। संचालन कार्याध्यक्ष महेश खंतग ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो