scriptनीम हकीम के इलाज से महिला की मौत, मामला दबाया, अब चेता चिकित्सा महकमा – | Death of woman with treatment of neem hakim, pressed the matter, now t | Patrika News

नीम हकीम के इलाज से महिला की मौत, मामला दबाया, अब चेता चिकित्सा महकमा –

locationबाड़मेरPublished: Jun 10, 2019 09:45:02 pm

Submitted by:

Dilip dave

चिकित्सा विभाग की बेपरवाही के चलते नीम हकीमों के खिलाफ नहीं हो रही कार्रवाई

नीम हकीम के इलाज से महिला की मौत, मामला दबाया, अब चेता चिकित्सा महकमा  -

नीम हकीम के इलाज से महिला की मौत, मामला दबाया, अब चेता चिकित्सा महकमा –


समदड़ी. कस्बे के बालोतरा बस स्टैण्ड के पास निजी क्लिनिक खोलकर बैठे नीम हकीम के इलाज से एक महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार देवलियारी गांव की एक महिला शनिवार को बीमार होने पर इस कथित नीम हकीम के पास इलाज के लिए आई। झोलाछाप चिकित्सक ने इस महिला का इंजेक्शन लगवाया। कुछ समय बाद उसकी तबीयत बिगडऩे पर परिजन उसे राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गए। गम्भीर स्थिति को देखकर चिकित्सकों ने महिला को जोधपुर रैफर किया। जोधपुर में रविवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला की मौत होने के बाद कथित नीम हकीम ने चहेतों को साथ ले जाकर महिला के परिजनों से मिलकर मामला रफा-दफा कर दिया। इससे यह मामला पुलिस तक नहीं पहुंच पाया। चार दिन पूर्व भी नीम हकीम के इलाज से एक मरीज की हालात बिगड़ी थी। समय पर सरकारी अस्पताल में इलाज लेने से जान बच गई।
बिना जांच इलाज- समदड़़ी तहसील के साथ पंचायत समिति मुख्यालय होने से कस्बे में बस स्टैण्ड, गौर का चौक मुख्य बाजार, ललेची माता रोड़ सहित गली-मोहल्लों व ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह नीम हकीमों ने अपने पांव पसार लिए हैं। ये ग्रामीणों को गारन्टी के साथ बीमारी ठीक करने का झांसा देकर उपचार के नाम पर चांदी कूट रहे हैं। मरीजों की जांच के नाम पर इनके पास कुछ भी साधन नहीं है। मरीजों के आते ही बिना कोई जांच के उनका उपचार करते हैं। इससे कई बार मरीजों की तबीयत बिगडऩे से उनकी मौत भी हो चुकी है। लेकिन हर बार लेनेदेन कर ये कानूनी कार्रवाई से बच निकलते है। मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खुले आम खिलवाड़ करने के बावजूद चिकित्सा महकमे की मेहरबानी से इनका धन्धा खूब फल फूल रहा है। निसं.
जानकारी मिली, जल्द करेंगे कार्रवाई – समदड़ी में नीम हकीम के इलाज से महिला के मौत होने की जानकारी मिली है। टीम बनाई है, जल्दी कार्रवाई करेंगे। – डॉ. कमलेश चौधरी, सीएमएचओ बाड़मेर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो