scriptबाड़मेर के दूधवा में 85.70 प्रतिशत मतदान, पुनर्मतदान में पड़े 1109 वोट | Patrika News
बाड़मेर

बाड़मेर के दूधवा में 85.70 प्रतिशत मतदान, पुनर्मतदान में पड़े 1109 वोट

मतदान केन्द्र संख्या 50 पर पुनर्मतदान के दौरान बुधवार को 85.70 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान बूथ के पंजीकृत 1294 में से 1109 मतदाताओं ने वोट किया। पुनर्मतदान को लेकर बूथ पर सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किए गए ।

बाड़मेरMay 08, 2024 / 08:59 pm

Mahendra Trivedi

Re polling barmer

दूधवा खुर्द में बूथ संख्या 50 पर कुल 1294 मतदाता है जो पुनः मतदान प्रक्रिया के दौरान वोट डालने पहुंचे।

लोकसभा आम चुनाव (पुनर्मतदान) 2024 के अंतर्गत बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र की चौहटन विधानसभा में आने वाले के दूधवा खुर्द मतदान केन्द्र संख्या 50 पर पुनर्मतदान के दौरान बुधवार को 85.70 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान बूथ के पंजीकृत 1294 में से 1109 मतदाताओं ने वोट किया। पुनर्मतदान को लेकर बूथ पर सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किए गए ।

दूधवा खुर्द में भारी सुरक्षा बंदोबस्त

कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच पुनर्मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई। मतदान दल के अधिकारियों के निर्देशन में सवेरे सात बजे अभिकर्ताओं की नियुक्ति एवं मॉक पोल के बाद पुनर्मतदान प्रक्रिया शुरू की गई। इस दौरान मतदान केन्द्र के आसपास भारी संख्या में सुरक्षा जाब्ता तैनात रहा। प्रशासन एवं पुलिस के कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। दूधवा खुर्द में बूथ संख्या 50 पर कुल 1294 मतदाता है जो पुनः मतदान प्रक्रिया के दौरान वोट डालने पहुंचे।

5 बजे के बाद भी मतदान केन्द्र के भीतर लंबी कतारें

पुनर्मतदान के लिए स्थापित मतदान केन्द्र पर सवेरे से ही मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रही, लेकिन भीषण गर्मी के साथ अंगारे बरसाती दोपहर को भीड़ छंट गई। पहले दो घंटों में सवेरे 9 बजे तक 7.96 प्रतिशत वहीं चार घंटों में सवेरे 11 बजे तक 27.90 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। यहां कुल 1294 में से 361 मतदाताओं ने सवेरे 11 बजे तक मताधिकार का उपयोग किया वहीं दोपहर एक बजे तक 39 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। दोपहर बाद 3 बजे तक 52.93 प्रतिशत 685 मतदाताओं ने मतदान किया वहीं शाम 5 बजे तक कुल 1294 मतदाताओं में से 868 ने मतदान किया। शाम 5 बजे तक 67.07 प्रतिशत मतदान हुआ, मतदान के अंतिम समय 5 बजे के बाद भी मतदान केन्द्र के भीतर लंबी कतारें लगी हुई थी। दूधवा खुर्द मतदान केन्द्र संख्या 50 पर पुनर्मतदान के दौरान कुल 85.70 प्रतिशत मतदान हुआ

इसलिए हुआ पुनर्ममतदान

उल्लेखनीय है दूधवा के बूथ पर गत 26 अप्रेल को हुए मतदान के दौरान मतदान की गोपनीयता भंग होने पर निर्वाचन आयोग ने दुबारा मतदान करने के आदेश जारी किए थे।

Hindi News/ Barmer / बाड़मेर के दूधवा में 85.70 प्रतिशत मतदान, पुनर्मतदान में पड़े 1109 वोट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो